जांजगीर चाम्पा: जिले में गर्मी लगातार बढ़ रही है, यहां का पारा 45 डिग्री तक पहुंच चुका है. ऐसे में लोगों को गर्मी और लू से बचने के लिए सही तरीके से खानपान पर ध्यान देने की जरूरत है.
इस संबंध में ईटीवी भारत ने डॉ कृष्णा सिदार से बातचीत की. उन्होंने गर्मी और लू से बचने के उपाय के बारे में बताया.
- सबसे पहले कृष्णा सिदार ने बताया कि जब हम किसी काम के लिए घर से बाहर निकलते हैं, तो भरपेट खाना खाकर निकलना चाहिए. खाली पेट कभी भी न निकलने की सलाह दी.
- हल्के रंग के कपड़े पहने, जो की शरीर को पूरी तरीके से ढक के रखता हो.
- शरीर में पानी की कमी न होने दें खूब मात्रा में पानी पिए. कभी-कभी ओ. आर. एस. का घोल भी ले.
- बाइक में सफर करने के दौरान आप अपने फेस को कवर कर के जाए. ज्यादा समय तक धूप में ना रहने की सलाह दी है.