जांजगीर-चांपा: मकर संक्रांति पर महानदी के किनारे बसे साराडीह गांव में भव्य मेला लगा. हर साल की तरह इस वर्ष भी चित्रोप्पला गंगा किनारे हजारों की संख्या में अंचल के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचे. श्रद्धालुओं ने महानदी में आस्था की डुबकी लगाई.
मकर संक्रांति पर लगा मेला, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर महानदी के किनारे बसे साराडीह गांव में भव्य मेले का आयोजन किया गया. सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महानदी के संगम पर आस्था की डुबकी लगाई.
श्रद्धालुओं का कहना है कि 'नदी किनारे महादेव भगवान की मंदिर है, जिसमें भक्त जन परिवार के साथ शिवलिंग की पूजा कर मन्नत मांगते हैं.' स्थानीय लोगों ने बताया पवित्र स्थान साराडीह के संगम में पिछले 35 वर्षों से मेले का आयोजन किया रहा है. जहां दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते हैं.
बैराज डेम में भरा लबालब पानी
बता दें कि साराडीह गांव के पास महानदी में बैराज डेम बनाया गया है, जिससे लबालब पानी भरा हुआ है, जो इस समय काफी खूबसूरत लग रहा है. दूर-दराज से आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालु नदी में परिवार के साथ नौका विहार का खूब आनंद ले रहे हैं.