जांजगीर-चांपा:बीजापुर में हुए नक्सल हमले में जांजगीर-चांपा के जवान दीपक भारद्वाज वीरगति को प्राप्त हुए थे. सोमवार को उनका पार्थिव शरीर को गृहग्राम पिहरीद लाया गया. शहीद दीपक भारद्वाज के अंतिम दर्शन के लिए लोग उमड़ पड़े. परिजनों ने नम आंखों से शहीद की आरती उतारी. ये दृश्य देखकर वहां माजूद हर एक शख्स रो पड़ा. शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर के बाद सभी ने श्रद्धांजलि दी. शहीद दीपक भारद्वाज के पिता राधेलाल भारद्वाज ने चिता को मुखाग्नि दी. इससे पहले सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से शहीद दीपक भारद्वाज के पार्थिव शव को रायगढ़ लाया गया था. अंतिम संस्कार के दौरान जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बड़ी तादात में आमजन मौजूद रहे.
बीजापुर के जोनागुड़ा में नक्सलियों और पुलिस जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें 22 जवान शहीद हुए थे. इसमें मालखरौदा ब्लॉक के पिहरीद गांव के सब इंस्पेक्टर दीपक भारद्वाज भी शामिल थे. 30 साल के दीपक भारद्वाज का जन्म 06 सितंबर1990 को हुआ था. दीपक ने 16 सितंबर 2013 को सब इंस्पेक्टर भर्ती की मेरिट सूची में जगह बनाई थी.