छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आर्मी में भर्ती होना है तो चले आइए यहां, मिल रही है फ्री में ट्रेनिंग - सैनिक भर्ती

सैनिक भर्ती के लिए उम्मीदवारों को रिटायर्ड सैनिकों के सहयोग से प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

फ्री में ट्रेनिंग

By

Published : May 26, 2019, 10:05 PM IST

Updated : May 26, 2019, 10:12 PM IST

जांजगीर-चांपा: सैनिक भर्ती के लिए नगर में युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण पूर्व सैनिक और पुलिस के मार्गदर्शन में दिया जा रहा है.

फ्री में ट्रेनिंग

थल सेना में भर्ती के लिए उम्मीदवारों को रिटायर्ड सैनिकों के सहयोग से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. हर रोज सैकड़ों युवा सेना में भर्ती का जज्बा लिए सुबह-शाम कड़ी मेहनत कर रहे हैं. प्रशिक्षण के लिए जिला प्रशासन की ओर से कई जगह पर कैम्प लगवाये गये हैं, जहां पूर्व सैनिक और पुलिस के सहयोग से प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि जिले के युवा सेना भर्ती रैली में अधिक से अधिक संख्या में चयनित होकर देश की सेवा करें और जिले का नाम रोशन करें.

बता दें कि भारतीय थल सेना की ओर से सेना भर्ती रैली का आयोजन बिलासपुर जिले के बहतराई में 1 से 10 जून तक रखा गया है, जिसमें सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहित विविध पदों पर भर्ती होनी है. इससे पहले भी सैनिक भर्ती में जिले के सर्वाधिक उम्मीदवार चयनित हो चुके हैं, जिसकी वजह से युवाओं में रैली को लेकर खासा उत्साह है.

Last Updated : May 26, 2019, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details