छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में अनुकंपा नियुक्ति के नाम पर फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा - latest janjgir champa news

जांजगीर चांपा में तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी केएस तोमर (District Education Officer KS Tomar) पर अनुकंपा नियुक्ति में फर्जीवाड़े का आरोप है. (Disclosure fraud education Department name of compassionate appointment) . इसका खुलासा होने के बाद 4 लोगों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब करने को कहा गया है.

Fraud in the name of compassionate appointment
अनुकंपा नियुक्ति के नाम पर फर्जीवाड़ा

By

Published : Dec 16, 2021, 8:51 PM IST

जांजगीर चांपा: तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी केएस तोमर (District Education Officer KS Tomar) का एक नया कारनामा सामने आया है. वर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer Janjgir Champa) ने 2020 में हुए अनुकंपा नियुक्ति की जांच के बाद 4 लोगों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. कहा जा रहा है कि जिला शिक्षा अधिकारी डी के कौशिक (District Education Officer DK Kaushik) के मुताबिक तत्कालीन डीईओ ने अपात्र लोगो को अनुकंपा नियुक्ति दी. इस फर्जीवाड़े को नियम अनुसार बनाने के लिए गलत शपथ पत्र का सहारा लिया गया है.

शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़ा

लगातार होती रहती है ऐसी गड़बड़ी

गौर हो कि जांजगीर चांपा जिला के शिक्षा विभाग (disclosure fraud education Department) में एक के बाद एक गड़बड़ी सामने आती रहती है. तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी केएस तोमर ने अनुकंपा नियुक्ति (Compassionate appointment in Janjgir Champa) में भी बड़ी गड़बड़ी की है. शासन के दिशा निर्देश को नजर अंदाज करते हुए 4 अयोग्य लोगों को अनुकंपा नियुक्ति दे दी है. मामले की शिकायत अधिवक्ता अश्वनी शुक्ला ने संभागीय संयुक्त संचालक और कलेक्टर से की. उच्च अधिकारियों ने वर्तमान डीईओ डीके कौशिक को जांच का जिम्मा सौंपा है.

यह भी पढ़ेंःजांजगीर चांपा में नशाखोरों का अड्डा बने इस खंडहर स्कूल के हालात बद से बदतर

नियम विरुद्ध 4 लोगों को अनुकंपा नियुक्ति

कौशिक ने जांच में पाया कि शासन के नियम विरुद्ध 4 लोगों को अनुकंपा नियुक्ति दी (Disclosure fraud education Department name of compassionate appointment) गई है. जिसमें ससुर के निधन के बाद बहु को सहायक ग्रेड 3 की नौकरी, परिवार के सदस्य का शासकीय नौकरी में होने के बाद भी फर्जी शपथ पेश करने वालो को अनुकंपा नियुक्ति देने के मामले की पुष्टि हुई है. ऐसे में अब जिला शिक्षा अधिकारी ने मोनिका पांडे, सौरभ सिंह कश्यप, विभा बंजारे और जीतू पोर्ते को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

फर्जी अनुकंपा नियुक्ति मामले की हुई पुष्टि

जिला के तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी केएस तोमर के खिलाफ फर्जी भर्ती और फर्जी अनुकंपा नियुक्ति मामला की पुष्टि हो गई है. अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग क्या कार्रवाई करता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details