जांजगीर चांपा: तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी केएस तोमर (District Education Officer KS Tomar) का एक नया कारनामा सामने आया है. वर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer Janjgir Champa) ने 2020 में हुए अनुकंपा नियुक्ति की जांच के बाद 4 लोगों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. कहा जा रहा है कि जिला शिक्षा अधिकारी डी के कौशिक (District Education Officer DK Kaushik) के मुताबिक तत्कालीन डीईओ ने अपात्र लोगो को अनुकंपा नियुक्ति दी. इस फर्जीवाड़े को नियम अनुसार बनाने के लिए गलत शपथ पत्र का सहारा लिया गया है.
लगातार होती रहती है ऐसी गड़बड़ी
गौर हो कि जांजगीर चांपा जिला के शिक्षा विभाग (disclosure fraud education Department) में एक के बाद एक गड़बड़ी सामने आती रहती है. तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी केएस तोमर ने अनुकंपा नियुक्ति (Compassionate appointment in Janjgir Champa) में भी बड़ी गड़बड़ी की है. शासन के दिशा निर्देश को नजर अंदाज करते हुए 4 अयोग्य लोगों को अनुकंपा नियुक्ति दे दी है. मामले की शिकायत अधिवक्ता अश्वनी शुक्ला ने संभागीय संयुक्त संचालक और कलेक्टर से की. उच्च अधिकारियों ने वर्तमान डीईओ डीके कौशिक को जांच का जिम्मा सौंपा है.
यह भी पढ़ेंःजांजगीर चांपा में नशाखोरों का अड्डा बने इस खंडहर स्कूल के हालात बद से बदतर