जांजगीर: भूपेश सरकार अपने कार्यकाल के चार साल को गौरव दिवस के रूप में मना रही है. लेकिन विपक्ष में बैठी भाजपा इसे चार साल का भय, आतंक और फरेब बता रही है. छत्तीसगढ़ सरकार के चार साल को बीजेपी ने राज्य की प्रगति में बाधक बताते हुए बीजेपी के 15 साल को राज्य विकास का ऐतिहासिक समय बताया हैं. भाजपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महामंत्री और पूर्व विधायक खिलावन साहू ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की और गौरव दिवस पर सवाल उठाते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा. Khilwan Sahu press conference in Janjgir champa
4 साल में जनता को मिला सिर्फ धोखा: भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री खिलावन साहू ने कांग्रेस के गौरव दिवस मनाने पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा "भूपेश सरकार के छत्तीसगढ़ में चार साल पूरा होने पर कांग्रेसियों में उत्साह का माहौल है. कांग्रेस इसे गौरव दिवस के रूप में मना रही है. लेकिन इस 4 साल के कार्यकाल में प्रदेश की जनता के साथ धोखा, वादा खिलाफी हुई है. स्वास्थ्य मंत्री के जिले मे 5 बच्चों की मौत का गौरव, किसानों के आत्महत्या का गौरव कांग्रेसी मना रहे हैं. जब से प्रदेश में कांग्रेस सरकार आयी हैं तब सें प्रदेश में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. बिलासपुर में कांग्रेसी नेता के हत्या बिल्कुल पंजाब में हुए मूसेवाला हत्याकांड की तरह हुई है. अपराधियों को राज्य सरकार का समर्थन मिल रहा है." Chhattisgarh Pride Day
Chhattisgarh Pride Day news छत्तीसगढ़ सरकार को पीएम के नाम से परेशानी: खिलावन साहू - जांजगीर में खिलावन साहू की प्रेस वार्ता
Chhattisgarh Pride Day news छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 4 साल के कार्यकाल में प्रदेश की जनता के साथ धोखा और सिर्फ धोखा हुआ है. लेकिन हम प्रदेश की जनता के साथ ये धोखा नहीं सहेंगे और गांव से लेकर शहर तक कांग्रेस की वादा खिलाफी और उसका असली चेहरा लेकर जाएंगे. ये कहना है पूर्व विधायक और भाजपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महामंत्री खिलावन साहू का. Khilwan Sahu press conference in Janjgir champa
बघेल सरकार ने छल कपट और भ्रष्टाचार को दिया बढ़ावा, कोल पर हुआ बड़ा स्कैम: राजेश मूणत
छत्तीसगढ़वासियों को नहीं मिल रहा पीएम आवास योजना का लाभ:साहू ने आगे कहा "प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रधानमंत्री सें परहेज हैं. जिसके कारण प्रदेश के हजारों जरुरतमंदों को पीएम आवास योजना से वंचित कर दिया गया हैं. पीएम आवास योजना देश के गरीब परिवार को पक्के मकान उपलब्ध कराने के लिए बनाया गई योजना हैं. पीएम चाहते है कि हर गरीब का हित हो. छत्तीसगढ़ सरकार जिन योजनाओं को राज्य सरकार का गौरव बताकर जनता के बीच ले जा रही है. उसे भाजपा बेनकाब करेगी. भाजपा गांव से लेकर शहर तक जाएगी और कांग्रेस का असली चेहरा जनता को दिखाएगी. "