सक्ती :महिला समूह के अध्यक्ष सुमित्रा रात्रे का कहना है कि '' खाद्य निरीक्षक सुनेत जायसवाल ग्राम ओडेकेरा के पीडीएस दुकान संचालक संतोष चंद्र के माध्यम से उन्हें पिसौद गांव का पीडीएस दुकान दिलाने की बात कही थी. जिसके एवज में 2 लाख की मांग की गई थी. दोनों के बीच 1 लाख में समझौता हुआ. सभी समूह की महिलाओं ने मिलकर एक लाख रुपए पीडीएस दुकान संचालक संतोष चंद्र के हाथों खाद्य निरीक्षक सुनेत जायसवाल को दिया .वहीं पैसे लेने के बाद भी गांव का पीडीएस दुकान दूसरे समूह को दे दिया गया. जिसके बाद सरगम महिला स्व सहायता समूह ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की है.''
दो पन्नों का शिकायती पत्र :महिला समूह ने सक्ती कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपने साथ हुए धोखे की दो पन्ने की शिकायत कलेक्टर से की है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि '' सक्ती जिले के जैजैपुर विकाशखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पिसौद के शासकीय राशन दुकान संचालन के लिए दिनाक 19 दिसंबर 2022 को विज्ञप्ति जारी की गई. जिस को देख कर सरगम महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने दुकान संचालन के लिए फॉर्म भरे. जिसके बाद खाद्य निरीक्षक सुनेत जायसवाल और ओडकेरा, बरदुली शासकीय दुकान संचालक संतोष चंद्रा दोनों ने समूह से सम्पर्क किया.
पीडीएस दुकान के नाम पर पैसे मांगने का आरोप :शासकीय राशन दुकान (पीडीएस )संचालन की अनुमति दिलाने 2 लाख रुपए की मांग की गई. महिला समूह ने इतनी बड़ी राशि दे पाने में असमर्थता जाहिर की. जिस पर खाद्य निरीक्षक ने कम से कम 1 लाख रुपये देने पर शासकीय राशन दुकान (पीडीएस )संचालन की अनुमति दिलाने प्रलोभन दिया. जिस पर सहमति बनी और खाद्य निरीक्षक को एक लाख देने हामी भर दी गई. 20 दिसंबर को संतोष चंद्रा समूह की महिलाओं को कहा गया कि खाद्य निरीक्षक ने पेमेंट लेकर बुलाया है. तब समूह अध्यक्ष सचिव और एक सदस्य साथ मे संतोष चंद्रा करके गुंजियाबोर हसौद के मध्य बने पुल के पास पहुंचे.