छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कलमा गांव में बन रहे नए धान खरीदी केंद्र का विरोध कर रहे हैं किसान, जानिए वजह

जांजगीर-चांपा के डभरा तहसील के किसान कलमा गांव में बन रहे नए धान खरीदी केन्द्र का विरोध कर रहे हैं, साथ ही निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं.

Farmers are protesting new paddy procurement center in Kalma village of Janjgir Champa
डभरा के किसानों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 29, 2020, 9:15 AM IST

Updated : Oct 29, 2020, 2:29 PM IST

जांजगीर-चांपा: जिले के चंद्रपुर विधानसभा के डभरा तहसील में बसे कलमा गांव में सरकार सोसायटी विभाजन के तहत नया धान खरीदी केंद्र बना रही है, जिसका किसान विरोध कर रहे है. किसानों का कहना है कि वे कई बार लिखित शिकायत कर अपनी आपत्ति दर्ज करा चुके हैं. किसानों की मांग है कि नए धान खरीदी केंद्र को कलमा गांव में न बनाकर चंदली गांव में बनाया जाए. किसानों का कहना है कि चंदली गांव में नया धान खरीदी केन्द्र खोलने की मांग वे कई बार कर चुके हैं.

डभरा के किसानों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

किसानों का कहना है कि कलमा गांव में खरीदी केंद्र बनाने से आस-पास के गांवों के किसानों को भारी असुविधा होगी. अभी शासन ने चबूतरा निर्माण काम स्वीकृत किया है. साथ ही बोर खनन की स्वीकृति भी दी है. इसी बीच ग्रामीण और किसान कलमा गांव में कराए जा रहे निर्माण कार्य का विरोध कर रहे हैं और इस पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं.

डभरा के किसानों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

पढ़ें:जन आक्रोश सभा में 30 अक्टूबर को कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्लाबोल

किसानों ने इसके लिए तहसीलदार और डभरा सीईओ को ज्ञापन भी सौंपा है. ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि कलमा गांव में बनाया गया नया धान खरीदी केन्द्र किसानों के लिए बहुत दूर हो रहा है. कलमा में बनाए गए धान खरीदी केन्द्र तक पहुंचने में विरहाभाठा, परसदा, बिलाईगढ़, चंदली और महादेवपाली के किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. रास्ते भी ठीक नहीं हैं, जिससे ग्रामीण और किसान भारी आक्रोशित हैं.

डभरा के किसानों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आंदोलन की चेतावनी

जानकारी के मुताबिक, किसानों ने हाईकोर्ट में कलमा में धान खरीदी केंद्र के निर्माण में रोक लगाने के लिए आवेदन किया है. इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर 31 अक्टूबर तक चल रहे निर्माण काम में रोक नहीं लगाया गया, तो सभी प्रभावित ग्रामीण और किसान मिलकर भूख हड़ताल और आंदोलन करेंगे. जिसकी पूरी जवाबदेही शासन-प्रशासन की होने की बात कही गई है.

Last Updated : Oct 29, 2020, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details