जांजगीर-चांपा:मेहनत से दिन-रात काम कर किसान अपनी फसल तैयार करता है. ऐसे में अगर फसल बर्बाद हो जाए तो किसान को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है. जिले में कड़ी मेहनत के बाद एक किसान ने अपनी फसल तैयार की. धान कटाई के बाद किसान ने फसल खेत में ही छोड़ दिया. लेकिन उसकी फसल में आग लग गई. अपने आंखों के सामने यूं फसल को जलता देख किसान फूट-फूटकर रोने लगा. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुंची फसल पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. एसडीएम ने इस घटना की जांच के बाद मुआवजा देने की बात कही है.
बलौदा के ग्राम पंचायत कुदरी में लंबोदर प्रसाद सोनझरी ने अपने खेत में धान की खरही रखी हुई थी. बगल के खेत में रखे पलारी में कुछ लोगों ने आग लगा दी. आग फैलकर लंबोदर प्रसाद के खेत में रखे धान तक पहुंच गई और देखते ही देखते पूरी खरही जलकर खाक हो गई. फसल जलने की सूचना मिलते ही किसान खेत में पहुंचा और वहां फूट-फूटकर रोने लगा.
राजस्व विभाग को दी गई सूचना