छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: अन्नदाता के सामने जल गई तैयार फसल, फूट-फूट कर रोने लगा किसान

जांजगीर चांपा के बलौदा गांव में एक किसान के खेत में आग गई. इस दौरान खेत में कटाई के बाद रखे धान में आग लग गई. फसल जलने से किसान हताश है.

Farmer crop burn in Baloda of Janjgir
धान के पैरा में लगी आग

By

Published : Nov 24, 2020, 7:29 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 11:02 PM IST

जांजगीर-चांपा:मेहनत से दिन-रात काम कर किसान अपनी फसल तैयार करता है. ऐसे में अगर फसल बर्बाद हो जाए तो किसान को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है. जिले में कड़ी मेहनत के बाद एक किसान ने अपनी फसल तैयार की. धान कटाई के बाद किसान ने फसल खेत में ही छोड़ दिया. लेकिन उसकी फसल में आग लग गई. अपने आंखों के सामने यूं फसल को जलता देख किसान फूट-फूटकर रोने लगा. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुंची फसल पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. एसडीएम ने इस घटना की जांच के बाद मुआवजा देने की बात कही है.

धान के पैरा में लगी आग

पढ़ें- रायपुर: मंत्री अमरजीत भगत ने धान खरीदी को लेकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

बलौदा के ग्राम पंचायत कुदरी में लंबोदर प्रसाद सोनझरी ने अपने खेत में धान की खरही रखी हुई थी. बगल के खेत में रखे पलारी में कुछ लोगों ने आग लगा दी. आग फैलकर लंबोदर प्रसाद के खेत में रखे धान तक पहुंच गई और देखते ही देखते पूरी खरही जलकर खाक हो गई. फसल जलने की सूचना मिलते ही किसान खेत में पहुंचा और वहां फूट-फूटकर रोने लगा.

फसल बर्बाद

राजस्व विभाग को दी गई सूचना

फसल जलने से हताश किसान ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. जांजगीर एसडीएम ने पटवारी को जांच के लिए भेजने और राजस्व विभाग को नुकसान का आंकलन करने के निर्देश दिए हैं. एसडीएम ने जांच के बाद जल्द ही मुआवजा देने की बात कही है. पंचायत स्तर पर भी ग्राम पंचायत के सरपंच और पंच किसान की मदद के लिए आगे आते हुए दिखाई दिए.

धान खरीदी में देरी से किसान परेशान

छत्तीसगढ़ में इस साल 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू होनी है, जिसका विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है. किसानों के सामने कई तरह की समस्याएं सामने आ रही है. किसानों के सामने धान के भंडारण और बारदाने की समस्या आ रही है.

किसानों के सामने चुनौतियां

  • धान कटाई करने वाले मजदूरों को भी नहीं कर पा रहे भुगतान.
  • खलिहान में रखे धान पर हाथियों का खतरा मंडरा रहा है.
Last Updated : Nov 24, 2020, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details