छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: हाथियों की धमक से कांपा मरघटी गांव, रेस्क्यू जारी

जांजगीर के मालखरौदा ब्लॉक में हाथियां का दल पहुंचा है. हाथियों का दल इलाके में भारी नुकसान पहुंचा रहा है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हाथियों के दल में शावक भी शामिल है. जिला प्रशासन और वन अमला मौके पर मौजूद है.

elephants-created-furore-in-mirouni-and-marghati-villages-of-janjgir-champa
हाथियों की धमक से कांपा मरघटी गांव

By

Published : Feb 26, 2021, 9:07 PM IST

जांजगीर-चांपा:मालखरौदा के महानदी किनारे बसे मिरौनी और मरघटी गांव में अचानक हाथियों का दल धमक पड़ा. हाथियों को देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वन विभाग के मुताबिक हाथियों का दल रायगढ़ जिले के मल्दा गांव से महानदी पार कर आया है.

हाथियों की धमक से कांपा मरघटी गांव

ओडिशा में 45 किलो हाथी दांत जब्त, दो गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा DFO हेमलता यादव ने बताया जंगलों में लगातार पेड़ों की कटाई से हाथियों को भोजन नहीं मिल पा रहा है. हाथी भोजन और पानी की तलाश में जंगल से गांवों की ओर आ रहे हैं. जंगली हाथियों के साथ शावक भी है. किसानों के खेत और बाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं.

हाथियों की धमक से दहला मरघटी गांव

महासमुंदः मादा हाथी और उसका शावक रास्ता भटक कर पहुंचा शहर, मचा हड़कंप

मरघटी गांव में हाथियों का डेरा

हाथियों की खबर सुनकर पुलिस, तहसीलदार और फॉरेस्ट विभाग की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल हाथी का रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीणों को हाथी के पास नहीं जाने की हिदायत दी जा रही है. हाथियों का दल शावक के साथ सुबह से ही मरघटी गांव में डेरा जमाया हुआ है. किसानों के खेतों में लगे धान को भी हाथी रौंद रहे हैं.

जांजगीर-चांपा में हाथियों की धमक

शिविर में हाथी को पीटने का वीडियो वायरल

ग्रामीणों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील

स्थानीय प्रशासन ने आस-पास के गांवों में सुरक्षा के मद्देनजर मुनादी करा रहा है. ग्रामीणों को शाम के बाद घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जा रही है. प्रशासनिक अमला और वन विभाग के अधिकारी डटे हुए हैं. हथनी और उसके शावक को रेस्क्यू करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details