जांजगीर चांपा:जांजगीर चांपाजिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव अमोरा में घनी बसाहट के बीच जंगली हाथियों का झुण्ड पहुंच गया है. जंगली हाथियों के पहली बार इस क्षेत्र में हो रहे दस्तक से ग्रामीणों में हाथी को देखने का उत्साह दिख रहा है. वहीं बिन बुलाए मेहमानों के आने से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ने लगी लगी है. वन विभाग ने गांव में मुनादी करा कर कोसा बाड़ी क्षेत्र से लोगों को दूर रहने की अपील की है. लेकिन यहां एक युवक हाथी के साथ सेल्फी लेने पहुंच गया. जिसके बाद हाथी ने हमला कर दिया. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
एसडीओ ने कही ये बात:वन विभाग के एसडीओ ने बताया कि 2 दिन पहले धरमजयगढ़ से हाथियों का झुण्ड सक्ति पंहुचा और बम्हनिडीह होते हुए उबह 4 बजे अमोरा गांव के कोसा बाड़ी में आशियाना बना लिया है. हाथियों के झुण्ड में 13 सदस्य हैं. जिसमे 3 शावक हैं. चूंकि पहली बार हाथियों की क्षेत्र मे आमद हुई है. इसके कारण ग्रामीणों में हाथियों को देखने की उत्सुकता है. कई लोग हाथी को देखने आ रहे हैं और सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे हैं."
सेल्फी लेने पंहुचा था युवक, हाथी ने सूंड से किया हमला:अमोरा गांव मे हाथी पहुंचने कि सूचना के बाद से आसपास के लोग हाथी देखने पहुंच रहे है. वहीं शनिवार को गांव का एक युवक विष्णु पटेल अपने दोस्तों के साथ कोसा बाड़ी पंहुचा और हाथी के बहुत करीब पहुंच कर सेल्फी लेने लगा. जिसे हाथी ने अपने सूंड से धक्का मारकर गिरा दिया. जिससे युवक घायल हो गया. किसी तरह उसके साथी उसे उठा कर घर पहुंचाये, जहां से जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है.