छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Elephant terror in Janjgir Champa: जांजगीर चांपा में हाथियों के साथ सेल्फी लेना युवक को पड़ा महंगा, गजराज के हमले में युवक घायल - Elephant terror in Janjgir Champa

जांजगीर चांपा के नवागढ़ ब्लॉक के अमोरा गांव में हाथियों का झुण्ड पहुंचा हुआ है. कई दिनों से यहां हाथियों ने डेरा डाल रखा है. हाथियों ने गांव के कोसा बाड़ी में अपना डेरा जमाया है. जिसे देखने के लिए सुबह से ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं गांव के कुछ युवक हाथी के साथ सेल्फी लेने पहुचे थे. जिनमें से एक युवक को हाथी ने सुूड से धक्का दिया. जिस वजह से युवक को चोट आयी है. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

herd of elephants in janjgir champa
जांजगीर चांपा में हाथियों का झुंड पहुंचा

By

Published : Feb 4, 2023, 10:59 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 11:10 PM IST

जांजगीर चांपा में हाथियों का झुंड पहुंचा

जांजगीर चांपा:जांजगीर चांपाजिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव अमोरा में घनी बसाहट के बीच जंगली हाथियों का झुण्ड पहुंच गया है. जंगली हाथियों के पहली बार इस क्षेत्र में हो रहे दस्तक से ग्रामीणों में हाथी को देखने का उत्साह दिख रहा है. वहीं बिन बुलाए मेहमानों के आने से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ने लगी लगी है. वन विभाग ने गांव में मुनादी करा कर कोसा बाड़ी क्षेत्र से लोगों को दूर रहने की अपील की है. लेकिन यहां एक युवक हाथी के साथ सेल्फी लेने पहुंच गया. जिसके बाद हाथी ने हमला कर दिया. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.


एसडीओ ने कही ये बात:वन विभाग के एसडीओ ने बताया कि 2 दिन पहले धरमजयगढ़ से हाथियों का झुण्ड सक्ति पंहुचा और बम्हनिडीह होते हुए उबह 4 बजे अमोरा गांव के कोसा बाड़ी में आशियाना बना लिया है. हाथियों के झुण्ड में 13 सदस्य हैं. जिसमे 3 शावक हैं. चूंकि पहली बार हाथियों की क्षेत्र मे आमद हुई है. इसके कारण ग्रामीणों में हाथियों को देखने की उत्सुकता है. कई लोग हाथी को देखने आ रहे हैं और सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे हैं."

सेल्फी लेने पंहुचा था युवक, हाथी ने सूंड से किया हमला:अमोरा गांव मे हाथी पहुंचने कि सूचना के बाद से आसपास के लोग हाथी देखने पहुंच रहे है. वहीं शनिवार को गांव का एक युवक विष्णु पटेल अपने दोस्तों के साथ कोसा बाड़ी पंहुचा और हाथी के बहुत करीब पहुंच कर सेल्फी लेने लगा. जिसे हाथी ने अपने सूंड से धक्का मारकर गिरा दिया. जिससे युवक घायल हो गया. किसी तरह उसके साथी उसे उठा कर घर पहुंचाये, जहां से जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh assembly elections 2023: सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप, दिल्ली जैसा मॉडल होगा लागू

अर्जुन और शहतूत के पेड़ लगे हैं इसी स्थान पर:हाथियों का झुण्ड जिस अमोरा गांव में पंहुचा है. उसी अमोरा गांव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर चाम्पा जिला के पहले आदर्श गौठान का उद्घाटन किया था. जहां उन्होंने गौठान के पास ही रेशम विभाग ने कोसा उत्पादन के लिए अर्जुन और शहतूत के पेड़ लगवाए थे. इसी पेड़ों के बीच हाथियों ने अपना डेरा डाला है. जिनके सकुशल वापसी के लिए वन विभाग की टीम नजर रखी हुई है.

Last Updated : Feb 4, 2023, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details