छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

dowry murder in janjgir : दहेज के लिए ले ली बहू की जान, अब जेल में कटेगी रातें - janjgir champa crime news

जांजगीर चाम्पा जिला के मुलमुला थाना क्षेत्र की एक और बेटी दहेज की भेंट चढ़ गई. आरोपी ससुराल पक्ष के लोगों ने नव विवाहिता से दहेज की मांग की.मांग ना पूरी होने पर ना सिर्फ नवविवाहिता के साथ मारपीट की गई बल्कि उसकी हत्या करके शव को फंदे पर लटका दिया गया. अपराध छिपाने के लिए आरोपियों ने थाने में बहू के मानसिक रोगी होने का हवाला दिया.लेकिन पुलिस की जांच में हत्या की पुष्टि होने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

dowry murder in janjgir
दहेज नहीं लाने पर बहू की हत्या

By

Published : Mar 14, 2023, 5:28 PM IST

दहेज के लिए बहू की हत्या

जांजगीर चांपा : जिले के पौना गांव का आसिम कुमार ने मुलमुला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी भाभी पूनम लहरे ने अपनी साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है.आसिम ने पुलिस को बताया कि उसकी भाभी की दिमागी हालत सही नहीं थी.जिसके कारण भाभी ने आत्मघाती कदम उठाया है. इस मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मुलमुला थाने में जांच शुरु की गई.

पीएम रिपोर्ट में खुला हत्या का राज :नव विवाहिता होने के कारण कार्यपालिक दण्डाधिकारी से मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही कराया गया. पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि '' जांच के दौरान मृतिका के मायके पक्ष के परिजनों के कथन, घटना स्थल निरीक्षण, परिस्थिति जन्य साक्ष्य कुछ और ही मामला होने की ओर इशारा कर रहे थे. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतिका की गला दबाकर हत्या करना पाया गया. जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की गई"

ये भी पढ़ें-रेलवे ट्रैक पर मिली युवती की लाश

आरोपियों की हुई गिरफ्तारी :मुलमुला थाना क्षेत्र पुलिस ने मामले की जांच में पाया कि ''मृतिका से उसके पति आशीष लहरे, देवर आसीम लहरे, ससुर धनंजयपाप लहरे, सास पूर्णिमा लहरे, दादी सास शांताबाई लहरे, सुनिता लहरे अक्सर गाड़ी, रुपया पैसा, जेवर और रुपयों की मांग करते थे. इसके लिए रोजाना पूनम के साथ मारपीट की जाती थी. इन्हीं लोगों ने मिलकर पहले पूनम की हत्या की और उसके बाद साक्ष्य को छिपाते हुए शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया.लिहाजा पुलिस ने हत्या करने और फिर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के आरोप में सभी को पौना से गिरफ्तार किया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details