जांजगीर चांपा : जिले के पौना गांव का आसिम कुमार ने मुलमुला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी भाभी पूनम लहरे ने अपनी साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है.आसिम ने पुलिस को बताया कि उसकी भाभी की दिमागी हालत सही नहीं थी.जिसके कारण भाभी ने आत्मघाती कदम उठाया है. इस मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मुलमुला थाने में जांच शुरु की गई.
पीएम रिपोर्ट में खुला हत्या का राज :नव विवाहिता होने के कारण कार्यपालिक दण्डाधिकारी से मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही कराया गया. पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि '' जांच के दौरान मृतिका के मायके पक्ष के परिजनों के कथन, घटना स्थल निरीक्षण, परिस्थिति जन्य साक्ष्य कुछ और ही मामला होने की ओर इशारा कर रहे थे. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतिका की गला दबाकर हत्या करना पाया गया. जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की गई"