जांजगीर-चांपा : शेयर मार्केट में रुपए दोगुना करने का झांसा देकर 4 लाख 50 हजार रुपए की चपत लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायालय ने रिमांड पर जेल भेज दिया. दरअसल, डभरा थाना क्षेत्र ग्राम बोड़ासागर के रहने वाले जयकुमार डनसेना ने 13 जनवरी को फगुरम चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी.
जांजगीर-चांपा : ठगी का आरोपी गिरफ्तार, शेयर मार्केट में राशि दोगुनी करने का दिया था झांसा - ठगी का आरोपी गिरफ्तार
ग्राम बोड़ासागर के जितेंद्र दर्शन ने शेयर मार्केट में राशि दोगुना करने के नाम पर दो किश्तों में जयकुमार डनसेना से 4 लाख 50 हजार लिए थे और 6 महीने घुमाने के बाद भी रकम वापस नहीं की.
ग्राम बोड़ासागर के जितेंद्र दर्शन ने शेयर मार्केट में राशि दोगुना करने के नाम पर दो किश्तों में जयकुमार डनसेना से 4 लाख 50 हजार लिए थे, जिसमें प्रथम किश्त में 2 लाख रुपए और 19 सितम्बर 2019 को 2 लाख 50 हजार रुपए देने शामिल हैं.
आरोपी ने शेयर मार्केट में राशि डबल करने के लिए पैसे लिए, लेकिन डनसेना को रसीद और कागजात नहीं दिए. साथ ही 5 महीने से बार-बार कोलकाता लेकर घूमता रहा और राशि दोगुना करने का झांसा देता रहा. इसके बाद डनसेना को अपने साथ हुए ठगी का एहसास हुआ. उसने पुलिस चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी दर्शन को धोखाधड़ी के मामले में सोमवार को बोड़ासागर से गिरफ्तार किया.