छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

फरसवानी में पूरी होगी गांव में धान खरीदी केंद्र खोले जाने की मांग, प्रशासन ने किया वादा - फरसवानी गांव में धान खरीदी केंद्र

जांजगीर चांपा के डभरा ब्लाक अंतर्गत फरसवानी गांव में धान खरीदी केंद्र (Paddy procurement center in the village) खोले जाने की प्रशासन ने मांग मान ली है. लोगों ने इसके लिए 6 घंटा चक्का जाम किया था.

Demand to open paddy procurement center in the village
गांव में धान खरीदी केंद्र खोले जाने की मांग

By

Published : Dec 7, 2021, 8:29 PM IST

जांजगीर चांपाःजिले के डभरा ब्लाक अंतर्गत फरसवानी गांव में धान खरीदी केंद्र (Paddy procurement center in the village) खोले जाने की प्रशासन ने मांग मान ली है. लोगों ने इसके लिए 6 घंटा चक्का जाम किया था.

लोग गांव की महिला, बच्चों के साथ सड़क पर उतर गए थे. डभरा खरसिया मार्ग को जाम कर दिया था. जिला प्रशासन ने मंगलवार से फरसवानी गांव में ही सुविधा देने का आश्वासन (assurance of convenience) दिया जिसके बाद लोगों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया.

एक हाथ से देकर 10 हाथ से किसानों को लूट रही छत्तीसगढ़ सरकार : संदीप शर्मा

नेता और अधिकारियों को बताया लापरवाह

धान खरीदी केंद्र खोले जाने की मांग (Demand to open paddy procurement center) को लेकर ग्राम पंचायत फरसवानी के किसानों ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को इस लापरवाह बताया. धान खरीदी केंद्र की गांव में व्यवस्था करने के लिए कई बार पत्राचार करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई.

ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और उन्होंने चक्का जाम कर दिया. इस बार जांजगीर चांपा जिला में 7 नए धान खरीदी केंद्र खोल दिए गए हैं. जिले में अब 231 धान खरीदी केंद्र से बढ़ कर 238 हो गया है. इसके बाद भी अभी किसानों को धान बेचने दूर गांव जाना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details