छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ उठी फांसी की मांग - आरोपी के खिलाफ उठी फांसी की मांग

जांजगीर चांपा में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को फांसी देने की मांग उठी है.ग्रामीणों ने इस मामले में एसपी से मुलाकात कर आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की है.

Demand for hanging
आरोपी के खिलाफ उठी फांसी की मांग

By

Published : Aug 3, 2021, 10:50 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 11:10 PM IST

जांजगीर चाम्पा: 9 साल की बच्ची से बलात्कार के आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग उठने लगी है. संबंधित गांव के सैकेड़ों ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपा. 30 जुलाई की देर रात 5 बच्चों के पिता ने 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था. फिर उसे घर के पास वह छोड़कर चला गया था.

नवागढ़ थाना क्षेत्र का है पूरा मामला

बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा देने के लिए सभी लोग एसपी कार्यालय पहुंचे. लोगों में आरोपी के प्रति भारी आक्रोश नजर आया. एसपी ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया.

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ उठी फांसी की मांग

क्या था मामला ?

गौरतलब है कि नवागढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में 30 जुलाई की रात 9 साल की बच्ची अपनी दादी के साथ सो रही थी. जबकि उसके पिता दूसरे कमरे में सो थे, उसकी मां चार अन्य बच्चों को लेकर घर से बाहर थी. गांव का ही युवक पीड़िता के घर की दीवार फांदकर अंदर पहुंचा. अंदर से दरवाजा खोलकर वह घर के अंदर घुस गया. जहां पहले से नौ साल की बच्ची अपनी दादी के साथ सो रही थी. आरोपी युवक नाबालिग को सोते समय ही उठाकर ले गया. बच्ची को बाहर निकालने पर उसकी नींद खुल गई. जब बच्ची ने शोर करने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके मुंह पर कपड़ा ठूंस दिया और उसे सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया.

घटना के बाद आरोपी पीड़िता को वापस ले आया और उसके घर के पास ही छोड़कर भाग गया. रात में बच्ची अपने घर पहुंची और अपनी दादी को घटना की जानकारी दी. शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पीड़िता का डॉक्टरों ने मेडिकल चेकअप कराया. इस मामले में पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरेापी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था.

Last Updated : Aug 3, 2021, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details