छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा के उप जेल खोखरा में विचाराधीन कैदी की मौत से हड़कंप

जांजगीर चांपा के उप खोखरा में विचाराधीन कैदी की मौत हो गई. तबीयत बिगड़ने पर कैदी को डॉक्टर के पास लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

Sub Jail Khokhra
उप जेल खोखरा

By

Published : Feb 25, 2022, 11:25 PM IST

जांजगीर चांपा: जिला उप जेल में विचाराधीन कैदी की मौत से जेल प्रबंधन और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया. बंदी मोहम्मद सिराज खान शुभ साईं देवकान इंडिया लिमिटेड चिटफंड कंपनी का संरक्षक था, जिसे कोतवाली पुलिस ने पांच साल बाद पकड़ने में सफलता हासिल की थी.

विचाराधीन कैदी की मौत

पुलिस के मुताबिक कैदी की तबीयत बिगड़ने से उप जेल से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच के दौरान डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की दंडाधिकारी जांच की जा रही है. वहीं, विचाराधीन कैदी की उपचार के दौरान मौत मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी. परिजनों के आने के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें:कोरिया भरतपुर पंचायत सचिव आत्महत्या मामला, सियासी दलों की एंट्री से उलझा केस

मामले में कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि मृत कैदी चिटफंड कंपनी में रकम दोगुना करने का झांसा देने के मामले में गिरफ्तार कर लाया गया था. कैदी की कल तबीयत बिगड़ी थी. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसे जिला हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है. परिजनों को सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details