जांजगीर-चांपा:छत्तीसगढ़ सचिव संघ के आह्वान पर ग्राम पंचायत सचिव संघ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. डभरा सचिव संघ पिछले एक सप्ताह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. डभरा सचिव संघ अध्यक्ष तोमेश्वर चन्द्रा के नेतृत्व में हड़ताल जारी है. नियमितीकरण को लेकर सचिव सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं.
पढ़ें: बेमेतरा: नए साल की धूम को लेकर पुलिस रही अलर्ट
डभरा जनपद कार्यालय के सामने पंचायत सचिव 26 दिसंबर से 'काम बंद कलम बंद' अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हड़ताल का 7वां दिन हैं. सचिवों के हड़ताल पर जाने से पंचायत का कामकाज प्रभावित हो रहा है. शासन की योजनाओं का लाभ जरूरतमंद ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है.
पढ़ें: बालोदः मानव सेवा दल ने नए साल पर लोगों को दिया ये संदेश