जांजगीर चांपा:अकलतरा थाना क्षेत्र के साकर गांव में एक प्रमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. शनिवार की सुबह खेत में काम करने गए किसानों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया है.
प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की खुदकुशी किसानों ने बताया किन शनिवार की सुबह काम करने खेत पर गए हुए थे, इस दौरान उन्होंने पेड़ पर एक युवक और युवती को फांसी से लटका देखा. घटना के बाद से गांव में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक की पहचान सांकर गांव के रहने वाले संजय यादव और युवती की पहचान मीना मरावी के रूप में की है, जो फरहदा गांव की रहने वाली है.
पढ़ें: पारिवारिक कलह की वजह से नव दंपति ने लगाई फांसी
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लाश को पेड़ से नीचे उतरवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को मौके से कोई सुइसाइड नोट नहीं मिला है और प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग होने की वजह से आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है.
पिछले कुछ महीनों की घटना
- मार्च महीने के दौरान दो बहनों ने एक साथ फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
- अप्रैल महीने के दौरान शंकरदाह में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सुसाइड करने से पहले युवक ने अपने भाई को व्हाट्सएप पर वाईस मैसेज भेजा था.
- 8 अप्रैल को बलौदाबाजार के मरदा गांव में एक प्रेमी जोड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
- इसी तरह जून महीने में जिले के करेली बाड़ी पुलिस चैकी क्षेत्र के खिसोरा गांव में 11वीं क्लास के छात्र ने खुदकुशी कर ली.
- 9 जून को बलौदाबाजार भाटापारा से भी एक युवती के आत्महत्या कर ली .
- 14 जून को रायगढ़ के हिर्री गांव में एक दंपत्ति ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
- इसी महीने नगरी के बेलरगांव में एक 22 साल की युवती ने सीलिंग फैन से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
- 2 जूलाई को सूरजपुर में प्रेमी जोड़े ने पंखे से लटककर की खुदकुशी कर ली.
- जुलाई महीने में एक 10 साल के बच्चे ने फांसी लगा कर जान दे दी.
- 18 जुलाई को PUBG' खेलने से मना करने पर नाबालिग ने खुदकुशी कर ली.
- 30 जुलाई को दुर्ग में एक युवती ने शादी नहीं हो पाने के कारण आत्महत्या कर ली.