जांजगीर-चांपा: हाथरस केस की पीड़िता को न्याय दिलाने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च और मशाल रैली का आयोजन किया. बरसते पानी के बीच जांजगीर में मशाल रैली निकाली गई. कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. आंदोलनकारियों ने राहुल गांधी समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. मशाल रैली के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे.
जांजगीर-चांपा जिले में भी हाथरस केस की पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग तेज हो गई है. कांग्रस कार्यकर्ताओं ने पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग लेकर मशाल जुलूस और कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान प्रदर्शनकरियों ने पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए घटनाक्रम की निंदा की गई. यह प्रदर्शन राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर किया गया.