छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में कलेक्टर का औचक निरीक्षण, काम में कमी मिलने पर इंजीनियर सस्पेंड

जांजगीर चांपा कलेक्टर तारणप्रकाश सिन्हा ने पामगढ़ विकासखंड में स्कूल, अस्पताल, गौठान और धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने काम में कमी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई भी की है. साथ ही सभी को कार्य ठीक ढंग से करने के दिशा निर्देश भी जारी किए.

जांजगीर चांपा में कलेक्टर का औचक निरीक्षण
जांजगीर चांपा में कलेक्टर का औचक निरीक्षण

By

Published : Nov 23, 2022, 7:02 PM IST

जांजगीर-चांपा : कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने पामगढ़ विकासखंड के अंतर्गत स्कूल, अस्पताल, धान खरीदी केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र, गौठान का निरीक्षण किया. उन्होंने पामगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल में निर्माण कार्य में प्रगति दिखाई नहीं देने और लापरवाही बरतने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने आरईएस के सब इंजीनियर प्रदीप देवागंन को निलंबित करते हुए एसडीओ और कार्यपालन अभियंता को नोटिस जारी किया.कलेक्टर ने इस दौरान कहा कि '' स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना है. ऐसे में स्कूली विद्यार्थियों की सुविधाओं से जुड़े कार्याें में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.''

बारगांव में गौठान का निरीक्षण :कलेक्टर ने पामगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत बारगांव गौठान का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों से आजीविका गतिविधियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की. कलेक्टर ने महिलाओं को समर्पित होकर आजीविका गतिविधियों को संचालित करने कहा. उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से शासन की योजनाओं से होने वाले लाभ के विषय में चर्चा करते हुए योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. कलेक्टर ने गौठान में पैरादान हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने, सचिव को निरंतर ग्रामीणों से संपर्क रखने, पशु पंजीयन की संख्या बढ़ाने, राजीव युवा मितान क्लब के युवाओं को भी गांवों में जाकर योजनाओं के प्रचार करने के निर्देश दिए. उन्होंने खेतों में जैविक खाद सहित गौमूत्र का उपयोग करने की अपील की. कलेक्टर ने ग्राम तनौद में जल जीवन मिशन के कार्याें का निरीक्षण किया. उन्होंने पीएचई के अधिकारी को घर-घर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए ग्रामीणों से चर्चा की.

आंगनबाड़ी और स्कूलों का भी लिया जायजा
धान खरीदी केंद्र का लिया जायजा : कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्र मेऊ, रसौटा में धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया. उन्होंने धान खरीदी में पारदर्शिता के निर्देश दिए. धान खरीदी में किसानों की सुविधाओं का ख्याल रखने और किसी प्रकार के गड़बड़ी किए जाने पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही. कलेक्टर ने धान खरीदी के साथ केन्द्र में समय पर धान का उठाव करने के निर्देश दिए. उन्होंने बेचे गये धान की नमी जांच करने के साथ धान बेचने आये किसानों से चर्चा करते हुए बैंक से पैसा आहरण के समय सतर्क रहने को कहा.
जांजगीर चांपा के धान खरीदी केंद्र का जायजा

शिक्षक और विद्यार्थियों का सम्मान :कलेक्टर ने ग्राम मेऊ में शासकीय प्राथमिक शाला का आकस्मिक निरीक्षण कर शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की. उन्होंने कुछ शिक्षकों के प्रशिक्षण में होने पर नाराजगी जतायी. कलेक्टर ने स्कूल में बिना पुस्तक देखे कविता वाचन करने पर पांचवी की छात्रा प्रक्षा और 19 का पहाड़ा सुनाने वाली एक अन्य विद्यार्थी सहित विद्यालय के शिक्षक को अध्यापन कराने पर भोजराम गुप्ता को अपना पेन देकर सम्मानित किया. कलेक्टर ने यहां आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करते हुए बच्चों को दी जाने वाली आहार की जानकारी ली.कलेक्टर ने खरौद में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का भी निरीक्षण किया और हैण्डओवर के संबंध में निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- जांजगीर और सक्ती में धान खरीदी केंद्र में अव्यवस्था

चिकित्सालय की भी जांच :कलेक्टर ने शिवरीनारायण में शासकीय चिकित्सालय सिविल डिस्पेंसरी में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने प्रस्तावित निर्माण कार्याें के संबंध में आवश्यक निर्देश सीएमएचओ, एसडीएम को दिए.उन्होंने शिवरीनारायण जर्जर पड़े बस स्टैण्ड में लाइब्रेरी का संचालन करने हेतु नगर पंचायत शिवरीनारायण के सीएमओ आवश्यक मरम्मत के निर्देश दिए.कलेक्टर ने कहा कि '' लाइब्रेरी में वाईफाई, शौचालय, पेयजल सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो ताकि यहां अध्ययन करने आने वाले विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्याएं ना हो.''

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details