जांजगीर-चांपा: विधानसभा और लोकसभा चुनाव में आपने स्टार प्रचारक के रूप में अभिनेता-अभिनेत्री को राजनीतिक दलों के लिए प्रचार करते देखा होगा. सिल्वर स्क्रीन पर जादू बिखेरते सितारे इलेक्शन के दौरान वोट अपील करते दिख ही जाते हैं. जिस तरह विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बॉलीवुड सितारों को बोलबाला दिखता है, वैसे ही छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में छॉलीवुड सितारे रंग जमा रहे हैं. प्रत्याशी अपने प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ी कलाकारों का सहारा ले रहे हैं.
छॉलीवुड के रंग में रंगा त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव मतदाता भी मान रहे हैं कि इस बार चुनाव में प्रचार का तरीका बदला है, इस तरह का प्रचार पहली बार देखने को मिल रहा है. पंचायत चुनाव में इस बार अधिक खर्च किया जा रहा है. इधर छत्तीसगढ़ी कलाकारों की भी चांदी है इससे उनकी भी कमाई हो रही है.
छत्तीसगढ़ी कलाकारों का कहना है कि इस तरह का प्रचार वे सप्ताहभर से कर रहे हैं. इससे उनकी रोजाना की कमाई 1000 से ज्यादा की हो जाती है. बता दें कि छत्तीसगढ़ी कलाकार अपनी कला के दम पर वोटरों का मन मोहने में जुटे हुए हैं.
क्या कहते है फैक्ट्स
- पंचायत चुनाव लड़ने के लिए शासन ने कई मापदंड निर्धारित किए हैं.
- पंच और सरपंच प्रत्याशी के घर टॉयलेट होना अनिवार्य है.
- साथ ही पंचायत का सभी प्रकार का टैक्स व अवैध निर्माण के मामले नहीं होने चाहिए.
- पंचायत चुनाव में खर्च की सीमा तय नहीं है.
- पंच, सरपंच, जनपद व जिला पंचायत सदस्य को साक्षर होना जरूरी है. पहले सरपंच के लिए 8वीं और पंच के लिए 5वीं पास होना जरूरी था.
- निर्वाचन आयोग ने नामांकन शुल्क में इस बार वृद्धि की गई है.
- पंच के लिए 50 रुपए निर्धारित है. सरपंच का पहले 200 रुपए था, इस बार 1 हजार रुपए कर दिया गया है.
- जनपद सदस्य के लिए 2 हजार व जिला पंचायत सदस्य के लिए 4 हजार रुपए नामांकन शुल्क निर्धारित है.
- इसमें एसटी, एससी, ओबीसी व महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं.