जांजगीर-चांपा : कबीर पंथ समाज ने ग्राम पोता आमनदुला मंडी परिसर में तीन दिवसीय सदगुरु कबीर सत्संग समागम समारोह का आयोजन किया है. सात्विक यज्ञ चौका आरती आयोजन के दूसरे दिन रविवार को दोपहर 1:30 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरण दास महंत कार्यक्रम में पहुंचे.
सदगुरु कबीर सत्संग समागम समारोह चरण दास महंत के साथ शिवरीनारायण और रायपुर मठ के मठाधीश महंत रामसुंदर दास भी कार्यक्रम में पहुंचे और पंथ प्रकाशमुनि नाम साहेब का आशीर्वाद और आशीर्वचन प्राप्त किया.
कार्यक्रम के दूसरे दिन संत समागम समारोह में हजारों की संख्या भीड़ उमड़ी और पंत श्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहेब का आशीर्वचन सुना. इस अवसर पर धर्मगुरु श्री हुजूर साहिब ने कहा कि 'ईश्वर को मनुष्य दरबदर ढूंढता है जबकि ईश्वर स्वयं उसके अंतर्मन में निवास करते हैं. जो अपने अंतरात्मा को पहचान गया उसने ईश्वर के दर्शन कर लिए'.
'साहेब के आदेश ने विवश कर दिया'
चरणदास महंत ने कहा कि 'पंत श्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहेब का आदेश रहता है कि उनके कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे. इसीलिए समस्त कबीर पंथ समाज ने प्रथम बार आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुझे आने पर विवश कर दिया'.