जांजगीर-चांपा:जिले के प्रसिद्ध मंदिर और शक्तिपीठों में शुमार चंद्रहासिनी मंदिर में इन दिनों दर्शन की अनुमति नहीं है. नवरात्रि में मां चन्द्रहासिनी के दर्शन के लिए श्रद्धालु हजारों-सैकड़ों किलोमीटर दूर से मंदिर पहुंच रहे हैं, लेकिन कोरोना वायरस के मद्देनजर शासन द्वारा जारी सख्त निर्देशों की वजह से मजबूरन श्रद्धालुओं को उल्टे पांव लौटना पड़ रहा है.
चंद्रहासिनी देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए आसपास के लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं है. ऐसी स्थिति में श्रद्धालु मंदिर के मुख्य द्वार से वापस लौट रहे हैं. श्रद्धालु का कहना है कि जानकारी के अभाव में ऐसा हो रहा है. हालांकि इस दौरान वे मुख्य द्वार पर ही पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
पढ़ें:SPECIAL: सबकी झोली भरने वाली मां चंद्रहासिनी के दर पर दुकान लगाने वालों के हाथ खाली
उत्तर प्रदेश से दर्शन करने आए श्रद्धालु
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से पहुंचे श्रद्धालु प्रदीप कुमार ने बताया कि दर्शन करने के लिए 15 से 20 के समूह में आए हैं. प्रदीप ने आगे कहा कि मंदिर बंद है करके उन्हें नहीं पता था. उनको लगा था कि दूसरे मंदिरों की तरह यह मंदिर भी खुला होगा. उन्होंने बताया कि मैहर में शारदा मां का दर्शन करने के बाद वे चंद्रहासिनी आए हुए थे.