छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पत्नी और बेटे के साथ मिलकर की चचेरे भाई की हत्या, ये है वजह - caused land dispute

जमीन विवाद के चलते व्यक्ति ने पत्नी और बेटे के साथ मिलकर अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अरोपियों को गिरफ्तार किया है.

By

Published : Dec 10, 2019, 11:12 PM IST

जांजगीर-चांपा: जमीन विवाद के चलते युवक ने अपने ही चचेरे भाई की हत्या कर दी. एसडीएम कार्यालय में लंबित जमीन विवाद को लेकर बीती रात संतोष कुमार भैना अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर चचेरे बड़े भाई की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में लिया.

दरअसल बाराद्वार थाना क्षेत्र के दुरपा निवासी चंद्रिका प्रसाद भैना का आपने चचेरे भाई संतोष कुमार भैना से जमीन को लेकर पिछले कई सालों से विवाद चल रहा था. उनका जमीन को लेकर पिछले 5-6 सालों से एसडीएम न्यायालय में वाद लंबित है.

इन्हीं बातों को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था, इसी बीच खेत से धान कटाई पर विवाद हुआ और संतोष ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर चंद्रिका पर लाठी से प्रहार कर दिया. लाठी के प्रहार से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details