छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: उष्ण नदी पर बना पुल हुआ धराशाई, जुड़ते थे तीन ब्लॉक - सरली गांव में टुटा पुल

जांजगीर-चांपा के सरली गांव में उष्ण नदी पर बना पुल ढह गया है, जिससे जिले के तीन ब्लॉक जुड़े हुए थे. कई गांव के लोगों के लिए यह पुल महत्वपुर्ण था. लोगों को पुल के टूटने से आवागमन में परेशानी हो रही है. वहीं बताया गया की यह पुल 10 साल पुराना है.

bridge collapsed in janjgir
उष्ण नदी पर बना पुल गिरा

By

Published : May 11, 2020, 4:31 PM IST

Updated : May 12, 2020, 4:51 PM IST

जांजगीर-चांपा: जिले के सरली गांव में उष्ण नदी पर बना पुल दो टुकड़ों में बंटकर गिर गया. यह पुल तीन विधानसभा के गांवों को जोड़ता है. जिसमें जैजैपुर, सक्ती और चंद्रपुर शामिल है. इस पुल से लगे सिरली, बर्रा बिछिया, मन्द्रगोढ़ि, डिक्सी , मौहाडेरा , सिंघनसरा और सक्ती गांव के हजारों लोगों का आवागमन बाधित हो गया है. पुल टूटने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चोलेश्वर चंद्राकर ने मौके पर जाकर मुआयना किया.

उष्ण नदी पर बना पुल गिरा

स्थानीय लोगों के साथ चोलेश्वर चंद्राकर ने कहा कि यह रमन सरकार के समय निर्माण किया गया पुल है जो यह भ्रष्टाचार का सबूत है. यह पूल 50 साल के लिए बनाया गया था, जो 10 साल में ही धराशाई हो गया. इस मामले में उन्होंने जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. इसके साथ ही पुल के पुनर्निर्माण पर ठोस कदम उठाने की मांग की है. यह पुल महत्वपुर्ण है क्योंकि यह जैजैपुर, चंद्रपुर, सक्ती और मालखरोदा ब्लॉक को जोड़ता है.

पढ़ें- जांजगीर-चांपा: किसी को मिली मदद, तो कोई पैदल ही जा रहा घर

बरसात आते ही टूट जाएगा ब्लॉक से संपर्क

फिलहाल गर्मी में तकलीफ नहीं होगी, लेकिन बरसात आते-आते इन तीनों ब्लॉकों के बीच संपर्क टूट जाएगा. लोगों को पुल टूटने की वजह से लंबे रास्ते से होकर गुजरना पड़ेगा. अभी कोरोना संकट की वजह से किए गए लॉकडाउन में लोग अपने घरों में हैं इसलिए उतनी परेशानी नहीं होगी, लेकिन अगर यह पुल जल्दी नहीं बनता है तो यहां से आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना होगा.

Last Updated : May 12, 2020, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details