Sakti News : दुष्कर्म के बाद ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार - हसौद पुलिस
सक्ती के हसौद में एक युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे ब्लैकमेल किया. जब युवती आरोपी के झांसे में नहीं आई तो उसने उसकी शादी तुड़वा दी. मामले में युवती की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दुष्कर्म के बाद ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
By
Published : May 29, 2023, 3:39 PM IST
सक्ती :हसौद पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले युवक को गिरफ्तार करके जेल भेजा है. आरोपी ने एक युवती का जीवन बर्बाद करने के बाद भी उसका पीछा नहीं छोड़ा. आखिरकार युवती ने हिम्मत दिखाई और अब आरोपी सलाखों के पीछे है. आरोपी ने ना सिर्फ युवती को ब्लैकमेल किया बल्कि उसकी शादी भी तुड़वा दी.
क्या है पूरा मामला :आरोपी युवक का नाम किशोर साहू है, जो ग्राम कैथा का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी किशोर साहू ने बीते साल 10 फरवरी को युवती को प्यार के झांसे में फंसाकर अपने घर बुलाया. इसके बाद उससे शादी करने की बात कही. युवती भी आरोपी युवक की बातों में आ गई. इसके बाद युवक ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए.
शारीरिक संबंध के दौरान बना लिया वीडियो :इसके बाद युवती का रिश्ता कहीं और तय हुआ. जैसे ही इसकी जानकारी किशोर को हुई उसने युवती को ब्लैकमेल करना शुरू किया. दरअसल किशोर ने युवती का अश्लील वीडियो बना लिया था. इसके बाद उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर एक लाख रुपए की मांग की. इसके बाद युवती ने पैसे देने से मना कर दिया. लिहाजा किशोर ने युवती के मंगेतर को फोन करके उसकी शादी तुड़वा दी.
थाने में की शिकायत :किशोर साहू की हरकतों से परेशान युवती ने हसौद थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने युवती की शिकायत पर किशोर साहू के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग सहित कई धाराओं में अपराध दर्ज किया. इसके बाद उसे थाने बुलाकर पूछताछ की. पूछताछ में युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. लिहाजा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है.