जांजगीर चांपाः जिले को राखड़पुर बनाने का अभियान जोरों से चल रहा है जिसके चलते जांजगीर चांपा जिले की सैकड़ों एकड़ जमीन राखड़ पाट कर बंजर कर दी गयी. हजारों ट्रक राखड़ से अभिषेक किया जा रहा है. नवघोषित जिला सक्ती में अब चारों ओर राखड़ ही राखड़ दिख रहा है.
विकास के नाम पर विनाश की तैयारी, जांजगीर चांपा में बंजर की कगार पर सैकड़ों एकड़ जमीन - development in janjgir champa
जिले को 'राखड़पुर' बनाने का अभियान जोरों से चल रहा है जिसके चलते जांजगीर चांपा जिले की सैकड़ों एकड़ जमीन (hundreds of acres) राखड़ पाट कर बंजर कर दी गयी. दरअसल, हजारों ट्रक राखड़ से डालकर नगर पालिक क्षेत्र की जमीन (municipal land) को ही बंजर कर दिया गया. अधिकारी चुप हैं.
प्रदूषण का स्तर इस कदर बढ़ गया है कि लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल (hard to walk on the streets) हो गया है. नियम कानून की तो सत्ताधारी पार्टी के नेता (ruling party leader) राखड़ के सौदागर बने हुए हैं. जिनके लिए कोई नियम कानून नहीं बना. इन नेताओं के रौब के आगे अधिकारी भी बेबस नजर आ रहे हैं. जिले में हजारों ट्रक राखड़ डाल कर जमीन को ही बंजर कर दिया गया.
भूपेश बघेल ने हटकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की, मांगी प्रदेश के लिए खुशहाली
नगर पालिका क्षेत्र में राखड़ का अंबार
देखा जाय तो सक्ती नगर पालिका के अंदर चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए नगरपालिका ने अपनी कई एकड़ जमीन नेताओं को सौंप दी है. जहां धड़ल्ले से राखड़ डाला जा रहा है. विकास कार्य के नाम पर जनप्रतिनिधि केवल अपने विकास में जुटे हैं. राखड़ के इस खेल में पर्यावरण विभाग के जिम्मेदार भी बहती गंगा में हाथ धोने से नहीं चूक रहे हैं. वह भी चुप्पी साधे हुए हैं.