छत्तीसगढ़

chhattisgarh

janjgir Champa Agriculture Fair: पद्मश्री अनुज शर्मा ने बांधा समां, अलका चंद्राकर की गीतों में झूमे लोग

By

Published : Feb 3, 2023, 6:37 PM IST

जांजगीर चाम्पा जिला मुख्यालय में आयोजित जाज्वल्य देव लोक कला और एग्रीटेक क़ृषि मेला में गुरुवार को प्रदेश के दो बड़े कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. कृषि मंडी में आयोजित किसान सम्मलेन में प्रसिद्ध गायिका अलका चंद्राकर ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी.वहीं हाई स्कूल ग्राउंड परिसर में लगे मेले में छॉलीवुड के सुपर स्टार अनुज शर्मा ने चार चांद लगाए.

janjgir Champa Agriculture Fair
अलका चंद्राकर की गीतों में झूमे लोग

अलका चंद्राकर की गीतों में झूमे लोग

जांजगीर चाम्पा : जिला में किसानों को उन्नत खेती की जानकारी देने और फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए क़ृषि मेला का आयोजन किया गया है. कृषि मेले के माध्यम सें क़ृषि वैज्ञानिक जानकारी दे रहे हैं. इसके अलावा आयोजन समिति ने किसानों के मनोरंजन के लिए एक से बढ़कर एक कलाकारों को भी आमंत्रित किया है.इसी कड़ी में गुरुवार को क़ृषि उपज मंडी में छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध गायिका अलका चंद्राकर की टीम ने प्रस्तुति दी और लोगों का मनोरंजन किया.

छत्तीसगढ़ी कलाकारों को मिला बड़ा मंच : अलका चंद्राकर ने इस महोत्सव की तारीफ की और छत्तीसगढ़ के उभरते कलाकारों को एक बड़ा मंच प्रदान करने का अच्छा माध्यम बताया. अलका ने छत्तीसगढ़ भाषा के गीत और संगीत को देश के बाहर भी सुने जाने और उस पर चर्चा होने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि '' राज्य सरकार भी छत्तीसगढ़ी भाषा को आगे बढ़ाने के लिए कलाकारों को मंच प्रदान कर रही है.जो प्रदेश की कला के लिए बढ़िया है.

पद्मश्री अनुज शर्मा ने बांधा समां : महोत्सव के दूसरे दिन हाई स्कूल ग्राउंड में लगे मेले में स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. रात 9 बजे सें छत्तीसगढ़ी फिल्म के सुपर स्टार पद्मश्री अनुज शर्मा ने अपनी प्रस्तुति दी. मानस गीत के साथ भक्ति संगीत और अपने फिल्मों के छत्तीसगढ़ी गानों की मनमोहक प्रस्तुति देते हुए अनुज शर्मा ने देर रात तक समा बांधा और दर्शक गुलाबी ठंड मे भी खुले आसमान के नीचे बैठ कर छत्तीसगढ़ी गानों पर झूमते नजर आए.अनुज शर्मा ने जांजगीर के इस आयोजन की सराहना की और किसानों को खेती किसानी की शिक्षा के साथ छत्तीसगढ़ी गीत संगीत को बढ़ावा देने के इस प्रयास की तारीफ की.

ये भी पढ़ें- किसान का बेटा बना निशानेबाज

सम्मेलन का आज होगा समापन :जिले में तीन दिनों तक आयोजित होने वाले महोत्सव का आज समापन होगा. समापन समारोह में छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत शिरकत करेंगे. साथ ही अलग अलग प्रांतों से आए कवि अपनी कविता पाठ करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details