जांजगीर-चांपा : ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने गुरूवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक को किसान से रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है. राजस्व निरीक्षक पिछले 4 महीने से सीमांकन के लिए किसान को चक्कर लगवा रहा था. साथ ही रिश्वत की मांग कर रहा था. किसान ने मामले की शिकायत ACB से की थी, जिसके बाद ACB ने राजस्व निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.
जांजगीर-चांपा : ACB ने राजस्व निरीक्षक को किया गिरफ्तार, किसान से मांगी थी रिश्वत
ACB ने किसान से रिश्वत ले रहे राजस्व निरीक्षण को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.
दरअसल, पामगढ़ के खरौद में पदस्थ राजस्व निरीक्षक शिव कुमार ठाकुर सीमांकन को लेकर स्थानीय किसान कोमल प्रसाद पांडे को परेशान कर रहा था. कोमल प्रसाद पांडे भूमि के सीमांकन के लिए बार-बार राजस्व निरीक्षक के चक्कर लगा रहा था, लेकिन आरआई ने किसान से 10 हजार रुपए की मांग की थी.
किसान ने आरआई से रुपए नहीं होने की बात कही, लेकिन आरआई के नहीं मानने पर उसने एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय में शिकायत की थी, जिसके बाद ACB ने जाल बिछाया और किसान को रुपए देकर RI के पास भेजा. रिश्वत दो हिस्सों में दी गई. पहले 3 हजार रुपए एडवांस में दिए गए, जिसके बाद 7 हजार रुपए जिला मुख्यालय के लालू स्वीट्स में दिए गए. इसी दौरान ACB की टीम ने आर आई शिव कुमार ठाकुर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया.