जांजगीर-चांपा:एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर देखने को मिला है. हमारी खबर के बाद भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे सरपंच पर कार्रवाई हुई है.
जिले के डभरा ब्लॉक के डोमनपुर ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव के ऊपर ग्रामीणों और वहां के जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया था कि सरपंच और सचिव ने मिलकर जमकर भ्रष्टाचार किया है.
भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे सरपंच पर कार्रवाई ग्रामीणों को नहीं मिली शौचालन की राशि
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत फंड की 16 लाख रुपए की राशि निकाल कर निजी काम के लिए खर्च किया गया. आरटीआई से मिली जानकारी में इसका खुलासा हुआ है. वहीं ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि सरपंच सचिव ने अब तक ग्रामीणों को उनके शौचालय की प्रोत्साहन राशि नहीं दी. राशि का आहरण उसने खुद किया, लेकिन अब तक हितग्राहियों को नहीं दिया. इसकी वजह से हितग्राही परेशानी में पड़ गए, क्योंकि शौचालय निर्माण के लिए उन्होंने साहूकारों से ब्याज लिया था.
नहीं होती ग्राम सभा
वहीं ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की बैठक सिर्फ कागजों में होती है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि सरपंच सचिव ग्राम पंचायत का आयोजन नहीं करते. जिसकी शिकायत उन्होंने ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों तक की. लेकिन अब तक सरपंच सचिव के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
खबर के बाद प्रशासन हुआ सजग
ETV भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है. जांच टीम गठित हुई. जांच टीम मौके पर पहुंची तो सरपंच मौके से नदारद थे. जांच अधिकारियों ने सरपंच और सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही है.