जांजगीर-चांपा :बाइक एजेंसी का ताला तोड़कर 2 बाइक चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें 4 नाबालिग भी शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से बाइक जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
27 नवंबर को राहौद ऑटोमोबाइल एजेंसी से अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर 2 बाइक चोरी कर ली थी. जिसकी शिकायत शिवरीनारायण थाने में की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी, इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धरदेई के विशाल केवट से पूछताछ की, इस दौरान उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी करने की बात कबूल की.