छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गिरफ्त में बाइक चोर गैंग, एजेंसी का ताला तोड़कर 2 बाइक की थी चोरी

राहौद ऑटोमोबाइल एजेंसी से शटर का ताला तोड़कर बाइक चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा हो गया है. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

accused of stealing bike from agency arrested
गिरफ्त में बाइक चोर गैंग

By

Published : Dec 20, 2019, 5:02 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 6:28 PM IST

जांजगीर-चांपा :बाइक एजेंसी का ताला तोड़कर 2 बाइक चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें 4 नाबालिग भी शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से बाइक जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

गिरफ्त में बाइक चोर गैंग

27 नवंबर को राहौद ऑटोमोबाइल एजेंसी से अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर 2 बाइक चोरी कर ली थी. जिसकी शिकायत शिवरीनारायण थाने में की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी, इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धरदेई के विशाल केवट से पूछताछ की, इस दौरान उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी करने की बात कबूल की.

पढ़ें: कोरबा में चोरों के हौसले बुलंद, एक रात में 1 लाख से ज्यादा की चोरी

मामले में पुलिस ने विशाल केवट, ओमप्रकाश और 4 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पामगढ़ कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया, जबकि वारदात में शामिल 4 नाबालिगों को किशोर न्यायालय बोर्ड जांजगीर से बाल सुधार गृह भेजा गया.

Last Updated : Dec 20, 2019, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details