छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नकली नोट और स्टांप के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार, 7 लाख से ज्यादा की रकम जब्त - क्राइम न्यूज

नकली नोट और और हजारों के नकली स्टांप के साथ 6 अरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बलौदाबाजार जिले का है गिरोह. आरोपियों के पास से कंप्यूटर, प्रिंटर, लेपटाप, स्कैनर सहित जालसाजी में उपयोग किए जाने वाले सामान जब्त.

नकली नोट बरामद

By

Published : Jun 21, 2019, 8:18 AM IST

जांजगीर-चांपा: जिले में पुलिस ने हजारों के नकली नोट और और हजारों के नकली स्टांप के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 लाख 27 हजार 800 रुपए के नकली नोट कंप्युटर, प्रिंटर, लेपटाप, स्कैनर सहित जालसाजी में उपयोग किए जाने वाले सामान जब्त किए हैं.

नकली नोट और स्टांप के साथ 6 अरोपी गिरफ्तार

19 जून को थाना प्रभारी हसौद को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम नरियरा में दो लोग एक बाइक में नकली नोट खपाने की फिराक में घूम रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर युवकों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 100 और 5 सौ के कई नकली नोट बरामद किए हैं.

100, 200, 500 और 2000 के लाखों के नकली नोट बरामद
पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने गिरोह की जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद एसपी द्वारा गठित टीम ने बलौदाबाजार के लवन में गिरोह के सरगना ज्ञानदास कुर्रे और उसके सहयोगी के घर दबिश देकर 100, 200, 500 और 2000 के लाखों का नकली नोट बरामद किया है.

गिरोह का सरगना गिरफ्तार
पड़ताल के दौरान पता चला कि ज्ञानदास कुर्रे नकली नोट बनाने का मास्टर है और वह पहले भी तीन बार इसी अपराध के लिए जेल जा चुका है. बताया जा रहा है कि यह गिरोह बलौदाबाजार जिले का है जो कि जांजगीर-चांपा जिले के आरोपियों के मदद से नकली नोट खपाते थे. गिरोह का सरगना ज्ञानदास कुर्रे पहले भी इसी तरह के मामले में तीन बार जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details