छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ से पिकनिक मनाने चंद्रपुर आया युवक महानदी में डूबा - नदी में डूबा युवक

महानदी के दरहा घाट में नहाने गया एक युवक डूब गया. सूचना मिलते ही चंद्रपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही है.

A man flowed in mahanadi in janjgir
नदी में बहा युवक

By

Published : Sep 14, 2020, 6:02 AM IST

Updated : Sep 14, 2020, 6:58 AM IST

जांजगीर-चांपा: जिले के चन्द्रपुर में रायगढ़ से युवक अपने 11 साथियों के साथ पिकनिक मनाने आया था. सभी दोस्त महानदी के दरहा घाट पहुंचे थे. युवक नदी में नहाने के लिए उतरे. इस दौरान अखिलेश जायसवाल और संदीप जायसवाल नाम का युवक अपने साथी के साथ नदी में नहाने उतरा. दोनों ही युवक नदी के गहरे पानी में डूबने लगे. जिसके बाद साथियों और आसपास के मछुआरों की नजर उन पर पड़ी. मछुआरे नाव लेकर डूब रहे युवकों के बचाने पहुंचे तो एक युवक संदीप जायसवाल को बड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया, लेकिन दूसरा यवक अखिलेश जायसवाल बह गया.

नदी में बहा युवक

सभी युवाओं की उम्र करीब 20 साल के आसपास बताई जा रही है. जो मध्यप्रदेश के रीवा और सीधी के रहने वाले हैं. सभी ठेला में सामान बेच कर अपना जीवन यापन करते हैं. स्थानीय मछुआरे और गोताखोर दूसरे युवक की तलाश में जुटे हैं.

जांजगीर-चांपा: जमीन विवाद के चलते की थी हत्या, आरोपी बाप-बेटा गिरफ्तार

गोताखोर कर रहे तलाश

छत्तीसगढ़ में इन दिनों रुक-रुककर बारिश हो रही है. पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में अच्छी खासी बारिश हुई है. जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं. इसे ध्यान में रखते हुए लोगों को नदी किनारे नहीं जाने की हिदायत दी जा रही है. चंद्रपुर थाना के TI जीएस राजपूत ने बताया कि रायगढ़ से 11 युवक पिकनिक मनाने आए थे. जो नहाने के लिए महानदी के दरहा घाट गए हुए थे. इनमें से दो युवक तेज धार में बह गए. जिसमें से एक युवक संदीप जायसवाल को बचा लिया गया. लेकिन दूसरे युवक का अब तक पता नहीं चल पाया है. गोताखोर लगातार युवक की तलाश में जुटे हुए हैं.

Last Updated : Sep 14, 2020, 6:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details