छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: चलते-चलते अचानक कोयले से भरी ट्रेलर में लगी आग - बड़ा हादसा

डभरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भद्री चौकी के पास स्थित चौराहे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब कोयले से भरी ट्रेलर में आग लग गई और ट्रेलर धू-धू कर जल गया.

चलते-चलते अचानक कोयले से भरी ट्रेलर में लगी आग

By

Published : Jun 15, 2019, 11:56 PM IST

जांजगीर चांपा: जिले के डभरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भद्री चौकी के पास स्थित चौराहे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब कोयले से भरी ट्रेलर में आग लग गई और ट्रेलर धू-धू कर जलना शुरू हो गया.

वहीं ड्राइवर और हेल्पर अपनी जान बचाते हुए वहां से फरार हो गए. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

दरअसल में ट्रेलर कोरबा से कोयला भरकर आरकेएम पावर प्लांट जा रही थी. इसी दौरान बीच रास्ते में फगुरम भद्री के पास ट्रेलर में चलते-चलते आग लग गयी. हालांकि इस घटना से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. वहीं समय रहते पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ा हादसा होने से बचा लिया क्योंकि ट्रक में कोयला भरा हुआ था और अगर आग ज्यादा बढ़ जाती तो खतरा होने की ज्यादा संभावना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details