जांजगीर-चांपा:बलौदा ब्लॉक में बीते एक हफ्ते से रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. दरअसल, एक हफ्ते पहले तक जिले में सूखे के हालात बन रहे थे. कई खेतों में पानी की कमी के कारण दरारें आ रही थी, लेकिन अचानक बदले मौसम के मिजाज ने खेतों में पानी के साथ फसलों में हरियाली ला दी है.
बलौदा ब्लॉक असिंचित क्षेत्र माना जाता है, लेकिन इस साल यहां औसत से 94 फीसदी तक बारिश हो हुई है. जबकि 1 सप्ताह पहले तक इस इलाके में महज 73 फीसदी ही बारिश हुई थी. जिले में लगातार हो रही बारिश से एक बार फिर किसानों में बेहतर फसल की आस जगी है.