छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चाम्पा और बेमेतरा से 46 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव, सभी प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह

CG election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में नामांकन वापसी का 2 नवंबर को अंतिम दिन था. गुरुवार को सभी जिलों ने के प्रत्याशियों के अंतिम लिस्ट पर मुहर लग गई है. जो उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, उन्हें चुनाव चिन्ह मिल चुका है.

CG election 2023
छत्तीसगढ़ चुनाव 2023

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 2, 2023, 11:07 PM IST

बेमेतरा से 46 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

जांजगीर चांपा/बेमेतरा:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले बेमेतरा और जांजगीर चांपा जिले में उम्मीदवारों के नाम वापसी की प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हो गई है. इसके साथ ही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी दे दिया गया है. जांजगीर चापां के तीनों विधानसभा सीटों पर कुल कुल 48 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था. इनमें से जांजगीर चांपा से एक और अकलतरा विधानसभा से एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापस लिया है. अब जांजगीर चांपा जिले के तीनों विधानसभा सीटों से 46 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वहीं, धमतरी जिले से भी कुल 46 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

जानिए जांजगीर चांपा जिला के प्रत्याशियों की संख्या: जांजगीर चांपा जिले के जांजगीर चांपा विधानसभा सीट से 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. वहीं, अकलतरा विधानसभा क्षेत्र से 15 प्रत्याशी और पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह बांट दिया गया है. इस बार पामगढ़ और अकलतरा विधानसभा से एक-एक ईवीएम मशीन लगाए जाएंगे. जबकि जांजगीर चांपा विधानसभा में 2 मशीन लगाए जाएंगे. जिला प्रशासन की ओर से ईवीएम मशीन की कमीशनिंग 7 और 8 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी. -एस पी वैद्य, एडिशनल कलेक्टर

Chhattisgarh Second Phase Election: छत्तीसगढ़ का रण, दूसरे चरण की 70 विधानसभा सीटों के लिए 958 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव
Bhupesh Baghel targets Modi and Assam CM मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव में किया रोड शो, पीएम मोदी और असम सीएम पर साधा निशाना
Chhattisgarh Election 2023 : सज धज के तैयार हो रहे चुनावी मौसम में घोड़े, जानिए क्या कर सकते हैं कमाल ?

जानिए बेमेतरा जिला के प्रत्याशियों की संख्या:बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा और नवागढ़ से कुल 46 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 2 नवंबर को नाम वापसी के अंतिम दिवस जिले के कुल 4 उम्मीदवारों ने अपना-अपना नाम वापस लिया है. इसमें साजा विधानसभा क्षेत्र से ओमप्रकाश चतुर्वेदी, नवागढ विधानसभा से बुधारू राम गंधर्व, अंजोर दास धृतलहरे, नैनदास गायकवाड ने अपना नाम वापस लिया है. इसके साथ ही सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह बांट दिया गया है. अब बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र से कुल 18, नवागढ विधानसभा क्षेत्र से 14 और साजा विधानसभा क्षेत्र से 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. राष्ट्रीय पार्टियों को उनके चुनाव चिन्ह मिले हैं. जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप चुनाव चिन्ह बांटा गया है. सर्वाधिक प्रत्याशी बेमेतरा से होने के कारण यहां 2 ईवीएम मशीन की जरूरत होगी.

नाम वापसी के अंतिम दिन जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा एवं नवागढ़ से 46 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. बेमेतरा से 18, नवागढ़ और सजा से 14-14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. बेमेतरा में प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने के कारण दो ईवीएम मशीन का इस्तेमाल हो सकता है.-उमाशंकर बंदे, उप निर्वाचन अधिकारी, बेमेतरा जिला

बता दें कि गुरुवार को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था. आज ये तय हो गया है कि किस क्षेत्र से कितने प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी दे दिया गया है. दो चरणों में चुनाव के बाद 3 दिसंबर के इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details