छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रिटायर्ड शिक्षक को लूटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, नट गिरोह के सदस्य हैं सभी - 3 आरोपी गिरफ्तार

लूट की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा ली है.

3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 11, 2019, 8:35 PM IST

जांजगीर चाम्पा: जिले के पामगढ़ में रिटायर्ड शिक्षक से 50 हजार रुपये के लूट की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा ली है. लूट के आरोपी रायगढ़ जिले के कापू थाने क्षेत्र के नट गिरोह के सदस्य हैं.

3 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि 9 मई को पामगढ़ के स्टेट बैंक के सामने से रिटायर्ड शिक्षक रामफल निर्मलकर से बाइक सवार दो युवक 50 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए थे. घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी पारुल माथुर ने मौके का निरीक्षण कर सीसी टीवी फुटेज से प्राप्त हुलिए के आधार पर सभी थानों में अलर्ट जारी किया और नाकेबंदी कराई.

पुलिस को देख आरोपी भाग रहे थे
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी रायगढ़ जिले के नट गिरोह के सदस्य हैं, जिसके बाद दो टीम का गठन कर के आरोपियों तक पुलिस पहुंच गई. पुलिस को देख आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पिस्टल अड़ाकर काबू किया गया. तीनों आरोपी ने सक्ती में किसान की डिक्की से 37 हजार चोरी सहित आधा दर्जन अन्य अपराधों में भी संलिप्तता स्वीकार की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details