छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: आकाशीय बिजली गिरने से 11 बंदरों की मौत - 11 बंदरों की मौत

अचानक आंधी तूफान गरज के बीच आकाशीय बिजली ने 11 बंदरों को अपनी चपेट में ले लिया है.

monkeys died due to thunder
बंदरों की मौत

By

Published : Apr 27, 2020, 1:16 AM IST

जांजगीर-चांपा: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 11 बंदरों की मौत हो गई है. मामला चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के कटेकोनी बड़े का है. क्षेत्र में 24 अप्रैल को अचानक आंधी तूफान गरज के साथ ओलावृष्टि हुई. इसी दौरान इन बंदरों पर आकाशीय बिजली गिरी थी.

सभी बंदर गांव के पेड़ में बैठे हुए थे. शाम को 5:00 बजे तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से इनके चपेट में आने से मौत हो गई. खबर धीरे-धीरे गांव में फैल गई. बिजली गिरने के कारण पेड़ भी जल गया.

ग्रामीणों ने किया अंतिम संस्कार

ग्रामीणों ने बंदरों को तलाब के बगल में दफनाकर उनका अंतिम संस्कार किया. कोटवार का कहना था कि 2 साल पहले भी दो बंदरों की मौत हई थी, जिन्हें यहीं कटेकोनी बड़े में दफनाया गया था. उनकी याद में मठ में छोटा सा मंदिर भी बनवाया गया है. ग्रामीण इन बंदरों के लिए भी मंदिर बनवाने का मन बना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details