जांजगीर-चांपा: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 11 बंदरों की मौत हो गई है. मामला चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के कटेकोनी बड़े का है. क्षेत्र में 24 अप्रैल को अचानक आंधी तूफान गरज के साथ ओलावृष्टि हुई. इसी दौरान इन बंदरों पर आकाशीय बिजली गिरी थी.
सभी बंदर गांव के पेड़ में बैठे हुए थे. शाम को 5:00 बजे तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से इनके चपेट में आने से मौत हो गई. खबर धीरे-धीरे गांव में फैल गई. बिजली गिरने के कारण पेड़ भी जल गया.