जांजगीर चांपा: बलौदा ब्लॉक के तीन स्कूलों के 11 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं. बलौदा ब्लॉक के बिरगहनी स्कूल के 6, सरस्वती शिशु मंदिर के 2, मिडिल स्कूल उच्च भट्ठी के 3 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं. स्कूल शिक्षा विभाग ने संक्रमित छात्रों को आगामी आदेश तक क्वॉरेंटाइन कर दिया है. इसके साथ ही स्कूलों को भी 7 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.
अब इन पॉजिटिव छात्रों के परिजन अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं. जब तक की स्थिति नियंत्रण में ना आ जाए. कलेक्टर जीतेन्द्र कुमार शुक्ला ने कहा कि जिन स्कूलों में बच्चे पॉजिटिव पाये गये हैं. वहां 3 से 7 दिनों के लिए स्कूल बंद किये जाएंगे. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने एक प्रतिशत से कम संक्रमण वाले जिलों में स्कूल खोलने की अनुमति दी थी. इसके बाद पालकों और शाला विकास समिति की सहमति के बाद 2 अगस्त से स्कूल खोल दिए गए थे.