छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में तीन स्कूलों के 11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप - Janjgir Champa News

जांजगीर चांपा के बलौदा ब्लॉक में 3 स्कूलों के 11 छात्र कोविड-19 संक्रमित मिले हैं. जिसमें हाई स्कूल बिरगहनी के 6, सरस्वती शिशु मंदिर बलौदा के 2, मिडिल स्कूल उच्च भट्ठी के 3 छात्र शामिल हैं.

corona virus
कोरोना वायरस

By

Published : Aug 10, 2021, 3:40 PM IST

Updated : Aug 10, 2021, 4:13 PM IST

जांजगीर चांपा: बलौदा ब्लॉक के तीन स्कूलों के 11 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं. बलौदा ब्लॉक के बिरगहनी स्कूल के 6, सरस्वती शिशु मंदिर के 2, मिडिल स्कूल उच्च भट्ठी के 3 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं. स्कूल शिक्षा विभाग ने संक्रमित छात्रों को आगामी आदेश तक क्वॉरेंटाइन कर दिया है. इसके साथ ही स्कूलों को भी 7 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

बिरगहनी स्कूल

अब इन पॉजिटिव छात्रों के परिजन अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं. जब तक की स्थिति नियंत्रण में ना आ जाए. कलेक्टर जीतेन्द्र कुमार शुक्ला ने कहा कि जिन स्कूलों में बच्चे पॉजिटिव पाये गये हैं. वहां 3 से 7 दिनों के लिए स्कूल बंद किये जाएंगे. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने एक प्रतिशत से कम संक्रमण वाले जिलों में स्कूल खोलने की अनुमति दी थी. इसके बाद पालकों और शाला विकास समिति की सहमति के बाद 2 अगस्त से स्कूल खोल दिए गए थे.

सूरजपुर में 3 बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव, रायपुर AIIMS में भर्ती

इसी आदेश पर जिले में स्कूलों का संचालन किया जा रहा है. आधे विद्यार्थियों को स्कूल बुलाया जा रहा है. सर्दी, खांसी वाले बच्चों के आने पर प्रतिबंध है. ज्यादातर स्कूलों में थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं है. इसके चलते कोरोना गाइडलाइन का पालन सही ढंग से नहीं हो पा रहा है.

जांजगीर चांपा के प्रत्येक सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की तादाद सैकड़ों में है. ऐसे में फिजिकल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन संभव नहीं है, जो बच्चे पॉजिटिव हुए हैं उनके संपर्क में कितने बच्चे आए हैं इसका पता लगाना काफी कठिन है. ऐसे में स्कूलों का संचालन एक बड़ी चुनौती है.

Last Updated : Aug 10, 2021, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details