जांजगीर-चांपा :जिले के चंद्रपुर विधानसभा के मालखरौदा के ग्राम पंचायत चिखली में सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है. यहां तकरीबन 100 एकड़ सरकारी जमीन पर किसान धान की खेती कर रहे थे. इस वजह से ग्राम पंचायत के पास निर्माण के लिए जमीन नहीं बची हुई थी. सरपंच की शिकायत पर तहसीलदार और जनपद सीईओ पुलिस की टीम के साथ जगह खाली कराने पहुंचे थे.
सरकार के महत्वकांक्षी योजना नरुवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी के तहत गौठानों का निर्माण भी जगह के अभाव में नहीं हो पा रहा था. ग्राम पंचायत के सरपंच ने ग्रामीणों को कब्जा छोड़ने के लिए कहा था. जिसके बाद भी जगह खाली न करने पर सरपंच ने तहसीलदार मालखरौदा को पंचायत से प्रस्ताव कर लिखित शिकायत की. जिस पर आज मालखरौदा तहसीलदार और जनपद सीईओ पुलिस प्रशासन के टीम के साथ चिखली पहुंची. टीम ने अवैध कब्जा हटाकर जगह खाली करवाई.