जांजगीर चांपा: जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसकी अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जांजगीर चांपा: तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत
एक तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई है.
बस ड्राइवर
रास्ते में तोड़ा दम
घटना डभरा पुलिस थाना क्षेत्र की है. जहां एक तेज रफ्तार बस ने किरारी बाजार मोड़ के पास एक स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक के सिर पर गंभीर चोट आई थी जिसे 112 की मदद से अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन युवक की हालत इतनी गंभीर थी की उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
सिर पर गहरी चोट
पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवक की मौत सिर पर गहरी चोट आने की वजह से हुई है.