जगदलपुर:तोकापाल के रायकोट में हुए सड़क हादसे (road accident in raikot) में ग्रामीण महिला की दर्दनाक मौत (Death of Woman) हो गयी है. तेज रफ्तार कार ने मृतिका को रौंद दिया. स्थानीय लोगों ने कोडनोर पुलिस (Kodanor Police) को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई जुट गई है.
सड़क हादसे में महिला की मौत
मिली जानकारी के अनुसार मृतिका अपने घर से साप्ताहिक बाजार करने डिलमिली से रायकोट के लिए टैक्सी से निकली थी. रायकोट में टैक्सी से उतरने के दौरान दंतेवाड़ा से तेज गति में आ रही अनियंत्रित कार ने महिला को रौंद दिया. हादसा इतना बड़ा था कि मृतिका के शरीर से पैर अलग हो गया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी.
इधर हादसे के बाद वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है. कोडनोर पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है.