छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जानिए चित्रकोट के रण में कौन है सबसे अमीर प्रत्याशी कौन कर्जदार - चुनावी मैदान

प्रत्याशियों की संपत्ति में सबसे अमीर भाजपा के प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप हैं, वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के राजमन बेंजाम हैं.

चित्रकोट के रण में कौन है सबसे अमीर प्रत्याशी कौन कर्जदार

By

Published : Oct 20, 2019, 11:56 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुरः चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन एक निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा नाम वापस लेने के बाद अब कुल 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें भाजपा, कांग्रेस के साथ ही अंबेडकर राइट पार्टी, सीपीआई, जनता कांग्रेस के प्रत्याशी समेत एक निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इन प्रत्याशियों की संपत्ति की बात की जाए तो भाजपा के प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप सबसे धनी प्रत्याशी हैं, वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के राजमन बेंजाम हैं.

वहीं सीपीआई और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी संपत्ति के मामले में दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशी की तुलना में कहीं नहीं टिकते.

भाजपा के लछुराम कश्यप पूर्व विधायक हैं और उन्हें सरकार से पेंशन भी मिलती है. पेंशन के अलावा खेती उनका मुख्य पेशा है .

निर्वाचन आयोग में नामांकन पत्र में दिए गए संपत्ति के ब्योरे के अनुसार लच्छूराम कश्यप करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. जबकि राजमन बेंजाम ने लगभग आधा करोड़ की संपत्ति बताई है. दोनों प्रत्याशियों के बीच खास बात यह है कि इनके पास बराबर-बराबर करीब साढ़े 9 हेक्टेयर कृषि भूमि है.

सीपीआई के हिडमोराम के पास करीब 8 लाख और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के बोमडाराम के पास 3 लाख 22 हजार रुपए की प्रॉपर्टी है. भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी को छोड़कर बाकी चारों प्रत्याशी किसान के रूप में कर्जदार भी हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details