जगदलपुर: बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का असर बस्तर में भी देखने को मिल रहा है. बस्तर में सुबह से मूसलाधार बारिश जारी है. लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं सोमवार को मनाए जाने वाले गणेश महोत्सव और तीज पर्व भी बारिश की वजह से फीका पड़ता नजर आ रहा है. लोगों को बारिश की वजह से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
रहें ALERT: जगदलपुर में अगले 24 से 36 घंटे हो सकती है भारी बारिश - जगदलपुर में मूसलाधार बारीश
जगदलपुर में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है. सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बंगाल की खाड़ी में बनी है चक्रवात
मौसम विभाग की मानें, तो कम दबाव के चलते बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात की वजह से ओडिशा समेत पूरे बस्तर संभाग में सुबह से ही बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 24 से 36 घंटे तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है.
प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
प्रशासन ने मूसलाधार बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. सुबह से लगातार हो रही बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.