बस्तर:जिले में भी कोरोनावायरस से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination) शुरू हो चुका है. राज्य सरकार ने वैक्सीन के लिए सीजी टीका एप्लीकेशन (CG Teeka application) एप्लीकेशन में वैक्सिन के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया है. यानी जिसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होगा उसे वैक्सीन नहीं लगेगी. बस्तर के ग्रामीण अंचलों में रहने वालों के लिए ये शर्त सिरदर्द बन गई है. यहां वैक्सीन (Corona vaccine) लगवाने के लिए लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था किसी चुनौती से कम नहीं है. सर्वे के मुताबिक बस्तर के ग्रामीण अंचलों में केवल 30 फीसदी ही ग्रामीणों के पास स्मार्टफोन है. साथ ही मोबाइल नेटवर्क की समस्या भी क्षेत्र में लंबे समय से बनी हुई है. ऐसे में बिना मोबाइल नेटवर्क के और ऑनलाइन पंजीकरण (online registration) के जानकारी के अभाव में ग्रामीण पंजीकरण कैसे कर सकेंगे और उन्हें कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन का लाभ कैसे मिल पाएगा.
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग को काफी पिछड़ा हुआ क्षेत्र माना जाता है. नक्सलवाद की समस्या के साथ-साथ बस्तर में मोबाइल नेटवर्क, अशिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की समस्या लंबे समय से बनी हुई है. ऐसे में देश में विकराल रूप ले चुकी कोरोना महामारी से ग्रामीणों को बचाने राज्य सरकार और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है. बस्तर जिले के साथ-साथ संभाग के अन्य जिलों में भी ग्रामीण अंचलों में न के बराबर वैक्सीन ग्रामीणों को लग पाई है. थोड़ी बहुत शिक्षित युवा वैक्सीन तो लगाना चाहते हैं लेकिन रजिस्ट्रेशन के लिए जानकारी के अभाव में वे पिछले कई दिनों से परेशान हैं, साथ ही कमजोर मोबाइल नेटवर्क भी उनकी एक बड़ी समस्या बन गई है. यही वजह है कि ग्रामीण अंचलों में 18 से 44 वर्ष के 60 से 70 फीसदी ग्रामीण अब तक कोरोना वैक्सीन का लाभ नहीं ले पाए हैं.
स्मार्ट फोन और नेटवर्क की समस्या के कारण सीजा टीका एप में नहीं हो रहा रजिस्ट्रेशन
ETV भारत ने जब ग्रामीण युवाओं से वैक्सीन को लेकर चर्चा की तो उन्होंने बताया कि उनके गांव में अधिकतर लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है. हालांकि उनके गांव में वैक्सीनेशन सेंटर जरूर खोले गए हैं. गांव के युवाओं ने बताया कि जिनके पास स्मार्ट फोन हैं, वे सीजी टीका एप में रजिस्ट्रेशन करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. गांववालों ने बताया कि पंजीकरण कैसे करते हैं ये भी अधिकतर लोगों को नहीं पता, जिससे वे परेशान हो रहे हैं. इसके साथ गांव में स्मार्टफोन की कमी है. कई ग्रामीण अशिक्षित होने की वजह से स्मार्ट फोन चलाना नहीं जानते. ऐसे में सीजी टीका एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करना तो दूर की बात है. इसके साथ ही नेटवर्क की समस्या की वजह से भी उनका रजिस्ट्रेशन पोर्टल में नहीं हो पा रहा है.
EXCLUSIVE: CG Teeka एप की इस खामी की वजह से एक-दूसरे को 'इंतजार' करा रहे छत्तीसगढ़िया
गांव के लोग वैक्सीनेशन से पूरी तरह वंचित
युवाओं ने यह भी बताया कि गांव में रजिस्ट्रेशन के अलावा और कोई दूसरी व्यवस्था प्रशासन द्वारा नहीं की गई है. लिहाजा अधिकतर लोग वैक्सीनेशन से पूरी तरह से वंचित हैं. गांव में पढ़े लिखे युवा भी नेटवर्क खोज कर रजिस्ट्रेशन करने के बावजूद भी हमेशा उन्हें स्लॉट फुल दिखाता है और उन्हें वैक्सीन नहीं मिल पाती. युवाओं ने यह भी बताया कि कई बार टीकाकरण केंद्रों में जाकर रजिस्ट्रेशन करने की जानकारी भी उन्होंने लेनी चाही लेकिन उन्हें वहां पर बैठे लोगों के द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई. लिहाजा बिना वैक्सीन लिए कई ग्रामीणों को वापस लौटना पड़ा है.