जगदलपुर: पंचायत चुनाव में वार्ड के आरक्षण से नाखुश ग्रामीण कलेक्टर से मिलने पहुंचे. ग्रामीणों की मांग है कि उनके क्षेत्र में सामान्य वर्ग के लोग ज्यादा हैं, ऐसे में क्षेत्र में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सीट आरक्षित की गई है, जिसे सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किया जाए.
जगदलपुर: पंचायत आरक्षण के विरोध में उतरे ग्रामीण - आरक्षण से नाखुश ग्रामीण
उलनार में पंचायत चुनाव में आरक्षण के विरोध में ग्रामीण कलेक्टर से मिलने पहुंचे. ग्रामीणों ने आरक्षण की प्रक्रिया पर दोबारा विचार करने की मांग की है.
उलनार गांव के ग्रामीण बस्तर कलेक्टर से मिलने पहुंचे. ग्रामीणों ने कलेक्टर से जनसंख्या के आधार पर आरक्षण की प्रक्रिया किए जाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में वार्ड क्रमांक 9 और 12 में सामान्य वोटरों की संख्या ज्यादा है. जहां ओबीसी आरक्षण आने पर सामान्य वर्ग के लोगों को अपने वार्ड में नेतृत्व करने का मौका नहीं मिलेगा, ग्रामीणों ने ये भी आरोप लगाया है कि दावा-आपत्ति की सूचना सरपंच और सचिव ने ग्रामीणों को नहीं दी थी.
अब ग्रामीण इस आरक्षण के विरोध में लामबंध होकर बस्तर कलेक्टर से मांग करने पहुंचे थे कि इस आरक्षण प्रक्रिया पर दोबारा विचार कर इसमें बदलाव किया जाए.