जगदलपुरःछत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के एक साल पूरा होने के बाद एक ओर पार्टी नेता उपलब्धियों से भरा हुआ बता रहे हैं. वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने इस एक साल के कार्यकाल को फेलियर बताया है.
कांग्रेस की एक साल की असफल सरकार बस्तर में चुनाव प्रचार के लिए पंहुचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कांग्रेस सरकार के एक साल के कार्यकाल को असफल बताया और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
पूरा नहीं किया वादा
बीजेपी कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान विक्रम उसेंडी ने कहा कि कांग्रेस ने जो भी चुनावी वादा किया था, उसे एक साल बाद भी पूरा नहीं कर पाई है. सरकार ने जनता के साथ धोखा करने के अलावा और कुछ नहीं किया है. उन्होंने कहा कि संपत्ति कर और बिजली बिल आधा करने का वादा किया था, लेकिन सरकार प्रदेश में बिजली कटौती में करने मे जुटी हुई है. जबकि छत्तीसगढ़ सरप्लस बिजली वाला राज्य है. उन्होंने बताया कि बिजली कटौती की वजह से उन्हें इस चुनाव के दौरान दो बार अंधेरे में प्रेसवार्ता करना पड़ा है.
कानून व्यवस्था लचर
उसेंडी ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में जो काम होना चाहिए था, सरकार ने एक भी काम नहीं किया है. बस्तर में विकास कार्य करने का दावा करने वाली सरकार पिछले एक साल से सभी निर्माण कार्यो पर रोक लगा दी है. शासन-प्रशासन का जमकर दुरुपयोग करने का कांग्रेस पर आरोप लगाया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमराई हुई है. राजधानी रायपुर मे तेजी से लूट, हत्या और चोरी जैसे वारदातों का ग्राफ बढ़ा है. जिसे रोक पाने में उन्होंने सरकार को नाकामयाब बताया.