छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर में वोटिंग खत्म

update regarding body election from bastar division
नगर सरकार: बस्तर

By

Published : Dec 21, 2019, 8:05 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

18:07 December 21

शाम 5 बजे तक-

  • कांकेर जिले में- 
    शाम 5 बजे तक
    कांकेर- 72.63
    पखांजुर-79.12
    भानुप्रतापपुर-78.39 
    अंतागढ़- 77.20 
    चारामा - 86.97 
    इस तरह कांकेर जिले के पांच नगरीय निकाय में 77.15% मतदान हुआ.
    सुकमा - 
    नगर पालिका परिषद सुकमा में 68.16 प्रतिशत
    नगर पंचायत दोरनापाल में 68.74
    जगदलपुर 
    नगर निगम जगदलपुर में  69.56%
    नगर पंचायत बस्तर में 83.51%
    जिले में ओवर ऑल मतदान का प्रतिशत 70.56%
    नारायणपुर - 
    67% प्रतिशत मतदान 
     

17:02 December 21

बस्तर संभाग में मतदान खत्म, लोगों ने लोकतंत्र के पर्व में लिया हिस्सा

बस्तर संभाग में नगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए मतदान खत्म. बड़ी संख्या में लोगों ने  किया मतदान.

16:25 December 21

सुकमा में 4 बजे तक 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

सुकमा नगर पालिका परिषद में मतदान 57.45% मतदान. नगर पंचायत मर दोरनापाल मतदान 66.49%  मतदान. 

16:08 December 21

कांकेर में 3 बजे तक 60 फीसदी से ज्यादा मतदान

कांकेर नगर पालिका में 3 बजे तक 58% मतदान. चारामा नगर पंचायत में 78.28 %, भानुप्रतापपुर में 68.01 %, अंतागढ़ में 66.01%, पखांजुर में 64.60% वोट डाले गए.

14:29 December 21

कलेक्टर और SP ने लाइन में लगकर किया मतदान, लोगों से की मतदान करने की अपील

कलेक्टर और SP ने डाला वोट

सुकमा:कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार और SP शलभ सिन्हा ने वार्ड क्रमांक 10 के जनपद प्राथमिक शाला में मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला. मतदान के समय कलेक्टर और SP ने लाइन में लगकर अपने वोट डालने का इंतजार किया. उन्होंने मतदान के बाद जनता से वोट करने की अपील भी की. 

SP और कलेक्टर ने कहा कि मतदान करना हमारा कर्तव्य है, हम सभी को इसका प्रयोग करना चाहिए. कलेक्टर और SP ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर मताधिकार का उपयोग करें. तभी हम अपने देश के उज्जवल भविष्य की कल्पना कर सकते हैं और एक अच्छा नेतृत्व दे सकते हैं.
 

13:56 December 21

परिवार समेत वोट डालने पहुंचे विधायक रेखचंद जैन

वोट डालने पहुंचे विधायक रेखचंद जैन

जगदलपुर:निगम चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. लगातार मतदाता मतदान केंद्रों में अपना मत का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं. शहर के 47 वार्डों के लिए मतदान  हो रहे हैं  दोपहर 12 बजे तक जगदलपुर में 35% मतदान हो चुका है. इधर जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन भी अपने परिवार समेत शहर के सदर वार्ड में मतदान किया. 

सरकार के काम के दम पर मिलेगा वोट: रेखचंद
रेखचंद जैन ने कहा कि राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल में बस्तर में जो विकास कार्य हुए हैं, उसके बलबूते पर जनता जरूर कांग्रेस पर भरोसा करेगी और कांग्रेस के सभी पार्षद प्रत्याशी चुनाव जीतकर आएंगे. निगम में कांग्रेस का महापौर बनाएगा. 

निगम चुनावों में भी जीतेगी कांग्रेस: रेखचंद
रेखचंद जैन ने कहा कि बस्तर लोकसभा और बस्तर के 12 विधानसभा सीटों में कांग्रेस को जीत हासिल हुई है. उसी प्रकार निगम चुनाव में भी और बस्तर नगर पंचायत में भी कांग्रेस के ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशी जीतकर आएंगे.

13:08 December 21

बीजापुर: कांग्रेस-बीजेपी का टी-शर्ट पहन कर पहुंचा वोटर

बुजुर्ग मतदाता

बीजापुर: एक बुजुर्ग शख्स कांग्रेस और बीजेपी का टी शर्ट पहनकर वोट करने जा रहा था. जिसके बाद उसका टी शर्ट ले लिया गया. फिर उसे वोट करने के लिए जाने दिया गया. 

12:06 December 21

बीजापुर में 20.74 प्रतिशत मतदान

बीजापुरः नगरीय निकाय चुनाव के लिए अब तक 20.74 प्रतिशत हुआ मतदान.

11:45 December 21

बीजेपी प्रत्याशी के रिश्तेदार पर पैसे बांटने का आरोप

कांकेर: नकली नोट बांटने का मामला

कांकेरः मतदान के दौरान नकली नोट के साथ युवक को कांग्रेसियों ने रंगे हाथ पकड़ा. उस पर वोटरों को रिझाने नोट के लिए बांटने का आरोप लगा है. नकली नोट के साथ पकड़ा गया युवक भाजपा प्रत्याशी का देवर बताया जा रहा है. युवक के पास से 50 रुपये के 15  नोट बरामद हुए हैं. 

11:28 December 21

कांकेर जिले के 5 निकायों में 10 बजे तक का मतदान प्रतिशत

पखांजूर-11.92%
भानुप्रतापपुर- 9.72%
कांकेर - 9%
चारामा- 11.88%
अंतागढ़- 14.09%
इस प्रकार कांकेर जिले में सुबह से अब तक 11.32%  प्रतिशत मतदान हुआ  है.

10:51 December 21

बीजापुर में 10 बजे तक का मतदान प्रतिशत

निकाय चुनाव के लिए जिले के 15 वार्डों में 10 बजे तक 7.32 प्रतिशत मतदान हुए हैं. 

मतदाता अपने घरों से निकलकर बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं.  

15 वार्डों के लिए कुल 12576 मतदाता अपना पार्षद चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं. 
 

10:34 December 21

जगदलपुर के वार्ड नंबर 29 (अंबेडकर वार्ड) में जानें मतदाताओं की राय

जगदलपुर:नगरीय निकाय चुनाव के लिए जगदलपुर के वार्ड क्रमांक 29, अंबेडकर वार्ड में सुबह से ही मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता दिख रही है. खासकर महिला मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों में अपने मत का प्रयोग करने पहुंच रही हैं. महिलाओं के साथ-साथ पुरुष मतदाता भी सुबह से ही मतदान करने पहुंच रहे हैं.

महिला मतदाताओं ने ETV भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि वे अपने वार्ड में ऐसा प्रत्याशी चाहते हैं, जो उनकी वार्ड से संबंधित समस्याओं को हल करे. इसके अलावा उनकी मूलभूत समस्याओं को दूर करें. मतदाताओं का कहना है कि जो भी उनका पार्षद हो वो व्यवहारिक रहे और अपने वार्डवासियों की बात सुने और हर समस्या को दूर करें.

10:18 December 21

सुकमा जिले में अब तक का मतदान प्रतिशत

नगर परिषद सुकमा में सुबह 10 बजे तक 8 प्रतिशत तक मतदान हुआ है. इसके साथ ही नगर पंचायत दोरनापाल में अब तक 16 फीसदी मतदान हो चुका है. 

10:05 December 21

जगदलपुर और कांकेर में अब तक का मतदान प्रतिशत

जगदलपुर में मतदाता बढ़-चढ़कर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. जिलें में 9 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान हो चुका है. इसके साथ ही कांकेर जिले के 5 नगरीय निकायों में सुबह 9 बजे तक 9 प्रतिशत मतदान हो चुकें हैं.  

09:09 December 21

सुकमा: नगर सरकार के लिए मतदान शुरू, केंद्रों में भारी भीड़

सुकमा: लोकतंत्र के महापर्व में मतदाता ले रहे बढ़-चढ़ कर हिस्सा

सुकमा: नगरीय निकाय चुनाव 2019 के तहत सुकमा नगरपालिका के 15 वार्डों के लिए मतदान शुरू हो गया है. सुबह से ही केंद्रों में वोटर्स की भीड़ देखी जा रही है. निर्धारित समय से पहले ही केंद्रों में लंबी कतारें नजर आ रही है. मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.

बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव में नगरपालिका के 15 वार्डों के 12668 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें 6405 पुरुष और 6263 महिला मतदाता शामिल है. नगर पालिका परिषद के 15 वार्डो के लिए 16 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं पांच पेट्रोलिंग पार्टियां हैं जो समय-समय पर मतदान केंद्रों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेगी.
 

08:59 December 21

मोहन मरकाम ने किया मतदान

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने नगरपालिका कोंडागांव के भेलवांपदर वार्ड क्रमांक 12 में मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया. 

07:36 December 21

BASTAR LIVE: मतदान शुरू, सभी अपडेट यहां

जगदलपुर नगर निगम

ये बस्तर संभाग का एक मात्र नगर निगम है, जिसमे 48 वार्ड हैं, जगदलपुर शहर का तेजी से विकास हो रहा है, शहरी क्षेत्र के वार्डों में विकास हुआ है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के वार्डों में आज भी मुलभूत समस्या से लोग जूझ रहे हैं. वहीं जगदलपुर शहर व्यवसाय का प्रमुख केन्द्र है, शहर मे निगम के अंर्तगत 2 व्यापारिक प्रतिष्ठान बनाये गए हैं. वहीं अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड और स्वीमिंग पूल का निर्माण किया गया है.

एक नजर जगदलपुर नगर निगम पर

  • वर्तमान में कांग्रेस के जतिन जायसवाल महापौर हैं.
  • कुल मतदाता- 93 हजार 146
  • महिला मतदाता- 48 हजार 335
  • पुरुष मतदाता- 44 हजार 786
  • थर्ड जेंडर वोटर्स- 25
  • कुल मतदाता में 60 फीसदी सामान्य वर्ग के.
  • जबकि 40 फीसदी ST, SC और OBC मतदाता.
  • कुल 48 वार्डों के लिए 169 प्रत्याशी मैदान में हैं.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details