जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के किसान बेमौसम बारिश की मार झेल रहे हैं. बस्तर संभाग में भी हालात ठीक नहीं हैं. मार्च महीने की शुरुआत से ही बस्तर में मौसम ने करवट ले ली थी. मार्च से बेमौसम बारिश का सिलसिला जारी है. लगातार बारिश से जगदलपुर के किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. कई किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन पर लगी पूरी फसल चौपट हो गई है. वहीं कई किसानों की फसल में कीड़े लग गए हैं.
अन्नदाता परेशान: पीड़ित किसानों का कहना है कि बारिश और ओलावृष्टि के कारण मक्के की फसल में कीड़ा लग गया है. इस बार तो फसल बर्बाद हो गई. अगली बार की फसल के लिए बीज और खाद के लिए भी पैसा नहीं है. सरकार भी कोई मदद नहीं कर रही है. अब तक सरकार ने नुकसान का सर्वे भी नहीं कराया है. कई किसानों का कहना है कि जानकारी नहीं मिलने की वजह से कुछ किसानों ने फसल बीमा भी नहीं कराया है. सरकार अगर मुआवजा देती तो राहत मिलती.