जगदलपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार रात को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. जिस युवक की शादी होने वाली थी. उसकी मौत भी इस एक्सीडेंट में हो गई. जिस युवक की शादी होने वाली थी. वह अपने दोस्त के साथ शादी का कार्ड रिश्तेदारों को बांटने गया था. दोनों स्कूटी से लौट रहे थे. रास्ते में ट्रक की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
ऐसे हुआ हादसा:जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि" जगदलपुर का रहने वाला नरसिंह कश्यप अपने दोस्त संदीप के साथ बकावंड क्षेत्र में शादी का कार्ड बांटने गया था. बकावंड से लौटते वक्त वो हादसे का शिकार हो गया. दरअसल, जगदलपुर शहर से लगे कोतवाली थाना क्षेत्र के आसना चौक नेशनल हाईवे 30 पर खड़ी ट्रक ने युवक के स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद मौके पर ही दोनों युवक की मौत हो गई."
यह भी पढ़ें:हादसों का रविवार: तीन अलग अलग सड़क हादसों ने छीनी एक मासूम सहित चार जिंदगियां